रायगढ़ टॉप न्यूज 8 जुलाई 2023। समाज सेवा के क्षेत्र में पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकीं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन की राष्ट्रीय वित्त प्रबंधक प्रमुख श्रीमती रेखा महमिया व सभी सदस्यों की अभिनव पहल से आज शहर के पुरानी हटरी चौक स्थित दुल्हन साड़ी शो रुम में सावन महीना के पवित्र अवसर पर बुटिक, ज्वेलरीज सहित अनेक जरुरतमंद चीजों का भव्य दो दिवसीय स्टॉल प्रदर्शनी लगायी गई है। जिसका शुभारंभ आज सुबह 11 बजे दुल्हन साड़ी शो रुम में बेहद खुशनुमा माहौल में शो रुम के संचालक दीपक – आकाश अग्रवाल, श्रीमती रेखा महमिया ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। इसके पश्चात भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर विशाल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।
संस्था को मजबूत करना उद्देश्य
श्रीमती रेखा महमिया ने कहा कि इस दो दिवसीय स्टॉल प्रदर्शिनी आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन संस्था को आर्थिक दृष्टि से मजबूत करना है ताकि सामाजिक सेवा का कार्य भी बेहतर ढंग से हो सके और समाज के लोग भी लाभान्वित हो सके। इसी प्रयोजन के साथ हमारे द्वारा अलग – अलग शहर से लोगों को स्टॉल में आमंत्रित किया गया है। जो अपनी विभिन्न सामग्रियों के साथ स्टॉल विक्रय के लिए लगाए हैं। वहीं सुनीता अग्रवाल जुटमिलजोन की अध्यक्ष ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न गिफ्ट आइटम लेकर कोलकोता, कटक, बेल पहाड टाटा रायपुर, बिलासपुर व शहर के व्यवसाई आए हैं।वहीं स्टॉल में भाई बहनों का त्यौहार राखी, गिफ्ट आयटम,ज्वेलॅरी,माउथ फ्रेशनेर, भगवान के पोशाक, बैग,फुट वियर सहित कई आइटम हैं व योगा ट्रेनर द्वारा फ्री में योगा के गुण उनको करने का सही तरीका बताया जा रहा है।
इनका लगा है भव्य स्टॉल
दुल्हन साड़ी शो रुम में आयोजित अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के भव्य स्टॉल प्रदर्शनी में नामचीन श्रीजी क्रिएशन वर्षा केडिया, वंदना पोद्दार शुभ मंगलम, श्री कलेक्शन सोनल गुप्ता, इलनेट ज्वेलर्स कोलकाता, गायत्री प्रोव्हिजन रायगढ़, रियान कलेक्शन कोलकाता, श्री श्याम बुटिक रायगढ़, द हेंगर टाटा कोलकाता, नर्सरी एंड लैंड स्केपिंग राजीव अग्रवाल – पूजा अग्रवाल, रचना कटक, आशा एक्सक्लूसिव रायपुर, अग्रवाल रसोई रायगढ़, मीनू योगा बिलासपुर का स्टॉल लगा है।
पहले ही दिन मिला रिस्पांस
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित विशाल स्टॉल प्रदर्शनी को आज पहले दिन बेहतर रिस्पांस मिला। वहीं आज के शुभारंभ कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय वित्त प्रबंधक श्रीमती रेखा महमिया, रीना बापोडिया प्रांतीय महिला सशक्तीकरण, अध्यक्ष वंदना रतेरिया, रिंकी अग्रवाल सचिव,जूटमिल जोन अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल इनरव्हील अध्यक्ष, आशा अग्रवाल टाइटन दादी सेवा समिति, श्रीमती पूनम सोलंकी नेता प्रतिपक्ष निगम, अनिता अग्रवाल डीडब्लयूपी स्कूल डायरेक्टर, कविता रामदास (कवियत्री), कविता – विकास अग्रवाल इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर, सुमन सावडिया, वंदना बंसल, सीमा चरक, रानू मित्तल, लता-दीपक अग्रवाल समाजसेवी, आशा दुल्हन साड़ी, ट्विंकल, पायल पुष्पक, श्रद्धा ताम्रकार, मुस्कान महमिया, सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही ।वहीं दो दिवसीय भव्य स्टॉल प्रदर्शनी के कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सभी सदस्याएं जुटी हैं।