इनरव्हील क्लब स्टील सिटी ने मनाया यादगार स्वतंत्रता दिवस
रायगढ़ टॉप न्यूज 17 अगस्त 2023। स्वतंत्रता दिवस की 77 जयंती की खुशी विगत 15 अगस्त को इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की सदस्यों में साफ झलक रही थी। सादगी भरे धवल परिधानों में सुसज्जित होकर हाथों में वतन का तिरंगा लिए आसमां में लहरा रहे थे तो उनके मधुर राष्ट्र गान व गगन भेदी नारे वंदेमातरम्, भारतमाता की जय के नारे वादियों में समाहित होकर जन – जन के हृदय और मन को देशप्रेम की भावना से पुलकित कर रहे थे। आजादी की खुशी का यह खूबसूरत मंजर शहर के ढिमरापुर चौक स्थित श्याम पेट्रोल पंप में देखने को मिला जहाँ इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की सभी सदस्याएं क्लब अध्यक्ष उर्मिला मोदी,सचिव ज्योति अग्रवाल एवं प्रोग्राम चेयरमैन श्वेता गर्ग के सानिध्य में आजादी का महापर्व अत्यंत ही उत्साह व यादगार ढंग से मनाया।
भारत माता की महाआरती – – क्लब की सदस्यों ने सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम पेट्रोल पंप के संचालक गोविंद अग्रवाल का पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया फिर मधुर स्वर में राष्ट्रीय गान किए और परिसर भारत माता की जय व वंदेमातरम् मातरम्, जय हिंद, जय जवान के गगन भेदी नारे से गुंजित हो गया। इसके पश्चात देश भक्ति कार्यक्रम का आगाज किया गया।
देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति – – स्वतंत्रता दिवस महापर्व की खुशी में क्लब की सदस्यों ने देशभक्ति सांस्कृतिक गीत की प्रस्तुति दी जिसमें श्रीमती अंजू गर्ग व सभी सदस्यों ने देश भक्ति का गीत की प्रस्तुति दी। जिसे सुन सभी निहाल हुए। इसके पश्चात क्लब अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मोदी ने स्वतंत्रता दिवस महापर्व की खुशी में अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि हम देशवासियों के लिए आज का दिन खुशी से भरा व ऐतिहासिक है। जिसे कभी जेहन से विस्मृत नहीं किया जा सकता। वहीं देश व समाज की तरक्की में यदि हम सभी मिलकर योगदान देंगे तो हमारा यह खूबसूरत देश और भी प्रगति करेगा और जन – जन को खुशियाँ मिलेगी।
इनका रहा योगदान – – स्वतंत्रता दिवस महापर्व के भव्य आयोजन को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मोदी, सचिव ज्योति अग्रवाल, श्वेता गर्ग प्रोग्राम चेयरमैन, बिंदिया मोदी, सरोज अग्रवाल, सरिता बट्टीमार, उमा अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, रितू अग्रवाल, निशा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, साधना अग्रवाल, सपना अग्रवाल (डब्ल्यू) डॉ सावित्री अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।