Raigarh बजे नगाड़े, उड़े गुलाल, जब हुई मस्ती ठिठोली, तब झूम बुजुर्गों ने कहा, याद रहेगी दिव्य होली, अग्रोहा धाम में यादगार दिव्य रंगोत्सव का आयोजन

0
143

 

रायगढ़।  साठ की उम्र से अधिक माता – पिता तुल्य वरिष्ठजनों के जब गाल व भाल में स्नेह का रंग लगा तो फाल्गुनी रंगी बयार के संग अग्रोहा धाम का परिसर भी रंगीन हो गया। वहीं जब उनके लिए खास विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो तमाम उपस्थित वरिष्ठजनों को अपने बचपन की, अपने यौवन की और बीते दिनों की हर होली अनायास उन्हें याद आई। वहीं हर कार्यक्रम का जब उन्होंने दिल से आनंद लिया तो माहौल और भी बेहद खुशनुमा हो गया। ऐसा हसीन मंजर को यादगार बनाने में दिव्य शक्ति संस्था प्रमुख कविता बेरीवाल व सदस्यों की विशेष भूमिका रही। जिन्होंने समाज के साठ से अधिक उम्र के माता – पिता तुल्य वरिष्ठजनों के लिए शहर में पहली बार भव्यता के साथ दिव्य रंगोत्सव का आयोजन किया और उपस्थित सभी वरिष्ठजनों को स्नेह, आत्मीयता, सम्मान व खुशी के यूँ रंग लगाए। जिसका रंग उन सभी के लिए उम्र भर उतरना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है।













अग्रोहा धाम में भव्य रंगोत्सव – – रविवार की शाम चार बजे दिव्य शक्ति संस्था की खूबसूरत पहल से दिव्य रंगोत्सव का आयोजन अग्रोहा धाम में किया गया। कार्यक्रम में आगंतुक सभी सम्मानीय माता पिता तुल्य वरिष्ठजनों का ढ़ोल नगाड़े के साथ उनके भाल व गाल पर स्नेह का तिलक लगा व पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात गणेश वंदना से मनभावन दिव्य रंगोत्सव का रंगारंग आयोजन का आगाज हुआ।

परिसर बना वृंदावन धाम – – अग्रोहा धाम के परिसर को खूबसूरत ढंग से वृंदावन धाम की तरह सजाया गया था व मीठे – मीठे भजनों की प्रस्तुति दिव्य शक्ति के सदस्यों ने दी। वहीं बिलासपुर से आए कलाकार ने श्रीराधा कृष्ण की जीवंत झांकी व मधुर गीतों के साथ अपने नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोगों को निहाल किया। वहीं मनभावन रंगोत्सव के अंतर्गत उपस्थित सभी वरिष्ठजनों के लिए डांस, गाने, गेम्स व जनरल नॉलेज सहित अनेक खूबसूरत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वरिष्ठजनों ने उत्साह से भाग लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इसी तरह विशेष आकर्षण राधाकृष्ण के संग फूलों की होली व रास नृत्य रहा। जिसका सभी ने आनंद लिया। फूलों व रंगों से सभी ने मिलकर जमकर होली खेले।

होली गीतों की फुहार में झूमे – – रंगारंग कार्यक्रम के अन्तर्गत होली खेले रघुवीर अवध में सहित अनेक होली गीतों की मधुर फुहार संग सभी वरिष्ठजन निहाल होकर झूमे जिससे परिसर का मंजर और भी खूबसूरत व सुहाना हो गया। वहीं विविध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागी वरिष्ठजनों को उपहार देकर सम्मान किया गया। जिससे वे अत्यंत ही पुलकित हो गए। इसी तरह नौ सम्मानीय वरिष्ठ जन कपल जिनके शादी को 50 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे सम्मानीय माता – पिता तुल्य वरिष्ठजनों का समाजसेवी अजय बेरीवाल व उनकी अर्द्धागिंनी कविता बेरीवाल ने विशेष उपहार देकर उनका आत्मीय सम्मान किया व जब चरण छूकर आशीर्वाद लिए तो वरिष्ठजनों की आँखें खुशी से सजल हो गई।

शताधिक वरिष्ठजनों ने लिए भाग – – दिव्य रंगोत्सव के मनभावन यादगार आयोजन में समाज के सम्मानीय वरिष्ठजन प्रो अंबिका वर्मा, गजानन जगतरामका, राजेन्द्र केडिया, कुलदीप बंसल, घनश्याम अग्रवाल वकील, एम एल गुप्ता, सुभाष अग्रवाल तुलसी, ललित बोंदिया सहित शताधिक संख्या में माता – पिता तुल्य वरिष्ठजनों ने भाग लिया और सभी ने दिव्य शक्ति संस्था के इस दिव्य रंगोत्सव की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि। इस यादगार आयोजन को भूल पाना हमारे लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इस शानदार पहल के लिए बेटी कविता बेरीवाल और दिव्य शक्ति संस्था के सभी सदस्यों को हृदय से बधाई और शुभाशीर्वाद।

इनका रहा योगदान – – दिव्य रंगोत्सव के आयोजन को भव्य व सफल बनाने में दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल,शीतल मित्तल सीमा गुप्ता ममता ,चंचल ,नीरू शिखा अनुराधा, सीमा गुप्ता अरुण और मधु बेहतर डांस श्रुति, कीर्ति, अंजिता, स्नेहा, संचिता, रश्मि गोयल,नीमा, पारुल, ममता,सोना, रानी श्यामा सहित दिव्य शक्ति संस्था के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन पारुल, रश्मि व संगीता ने शानदार ढंग से किया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here