रायगढ़: 15 फरवरी तक करें सड़क निर्माण पूर्ण-कमिश्नर मिश्रा

0
34

रायगढ़। रायगढ़ गुरुवार की सुबह 10:30 बजे से कमिश्नर श्री संबित मिश्रा ने नगर निगम एवं जिले की नगरीय निकायों की समय-सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नगरीय निकायों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों को 15 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह धनवंतरी सस्ती मेडिकल दुकानों से दवाइयों की बिक्री बढ़ाने निर्देशित किया गया।

सबसे पहले शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास, धनवंतरी, नियमितीकरण, यूजर चार्जेस की वसूली, संपत्ति एवं जल कर की वसूली सहित निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली गई। इसमें दिए गए डेटा में कुछ त्रुटियां थी, जिसे आने वाले समय में सुधार करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद पीजीएन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन आदि के आवेदनों की स्थिति पर चर्चा की गई। कई आवेदन समय सीमा के बाद भी निराकरण नहीं थे। इसपर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान कमिश्नर श्री मिश्रा ने जनदर्शन के आवेदनों पर 1 महीने के भीतर कार्रवाई करने और इसे ऑनलाइन पोर्टल से डिलीट कराने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं होने पर संबंधित विभाग प्रमुख एवं कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई।























इसके बाद धनवंतरी सस्ती दवाई दुकान में दवाइयों की बिक्री की स्थिति और मेडिकल मोबाइल यूनिट से इलाज कराने वालों की संख्या की जानकारी ली गई। इस दौरान भी नगर निगम सहित नगरीय निकाय के सीएमओ को बिक्री एवं संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कमिश्नर श्री मिश्रा ने नगरीय निकायों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। इसपर गुणवत्ता के साथ कार्य करते हुए 15 फरवरी तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इसके बाद 14 वे एवं 15 वे वित्त के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, जल प्रदाय एवं अन्य कार्य के लिए स्वीकृत प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इस दौरान 15 वे वित्त के तहत सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्रस्ताव तैयार करने और पूर्व में स्वीकृत कंपोस्ट पिट बनाने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि निगम एवं नगरीय निकाय अपने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाता है।

इसी तरह शासन की योजनाओं को नगरीय निकाय क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं एवं मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को कार्यालय समय पर आने और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने और फरियाद लेकर आने वालों से नम्रता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव सहित निगम के विभाग प्रमुख एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नगरीय निकाय के सभी सीएमओ उपस्थित थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here