रायगढ़। स्वच्छता को अपनाने के लिए निगम प्रशासन द्वारा अनूठा प्रयोग किया जा रहा है, जहां पर कचरा फेंका जाता था, वहां पर को की पूर्ण सफाई कर स्वच्छता की संदेश देने वाली मनमोहन पेंटिंग बनाई जा रही है।
शहर को स्वच्छ बनाने निगम कमिश्नर बृजेश कुमार क्षत्रिय के निर्देशन में मुहिम चलाई जा रही है। एक तरफ जहां विभिन्न चौक चौराहे में विभिन्न कलाकृतियां देश के महान विभूतियां की पेंटिंग्स एवं मयूरल से सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। वही अब मुख्य मार्ग पर जहां पर भी कचरा फेंका जाता है, वहां की सफाई कराकर स्वच्छता की संदेश देने वाली मनमोहन पेंटिंग्स बनाई जा रही है।
वर्तमान में गद्दी चौक एवं सुभाष चौक में स्वच्छता की संदेश देने वाली पेंटिंग्स बनाई गई। गद्दी चौक में ट्रांसफार्मर के नीचे एवं सुभाष चौक के किनारे में प्रति दिवस कचरा फेंका जाता था। इसलिए इन दोनों जगह की सफाई कराकर पेंटिंग्स बनाई गई। यह पेंटिंग्स इसलिए भी बनाई गई है कि जो वहां कचरा फेंकते हैं वह उस संदेश को पढ़कर जागरूक हो सके। इसी तरह जहां पर भी लोगों द्वारा कचरा फेंका जाता है, वहां पर नए आइडियाज के तहत कार्य किया जाएगा। निगम आयुक्त क्षत्रिय ने शहरवासियों से कचरा कहीं पर भी ना फेंकने, स्वच्छता दीदियों एवं निगम के वाहनों को ही कचरा देने और निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की है।
