Raigarh: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इं डस्ट्रीज चुनाव- 2025, 3 बजे तक 72% हुई वोटिंग

0
74

 रायगढ़। रायगढ़ में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई मंत्री पद के लिए चुनाव आज हो रहा है। मतदान 9 बजे से लक्ष्मीपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदीर स्कूल में चल रहा है। जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस चुनाव में व्यापारी एकता पैनल से शक्ति अग्रवाल और जय व्यापार पैनल से भरत लाल वचेला दोनों आमने सामने है।

3 बजे  तक लगभग 826 वोट डाले जा चुके है। मतदान करने लोग भारी संख्या में पहुँच रहे है।  चुनाव के लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। जनकारी के अनुसार जिले के लगभग 1171 व्यापारी अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे है।













मतदान के मतदान पेटी को कड़ी सुरक्षा के साथ रायपुर ले जाया जायेगा जहाँ मतगणना की जायेगी।

चेंबर चुनाव में निर्वाचन अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल जी ने बताया की चेंबर चुनाव में अभी दोपहर 3 बजे तक 72% वोटिंग संपन्न हुई है…लगभग 826 वोट पड़े है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here