




रायगढ़। रायगढ़ में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई मंत्री पद के लिए चुनाव आज हो रहा है। मतदान 9 बजे से लक्ष्मीपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदीर स्कूल में चल रहा है। जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस चुनाव में व्यापारी एकता पैनल से शक्ति अग्रवाल और जय व्यापार पैनल से भरत लाल वचेला दोनों आमने सामने है।
4 बजे तक लगभग 1000 वोट डाले जा चुके है। मतदान करने लोग भारी संख्या में पहुँच रहे है। चुनाव के लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। जनकारी के अनुसार जिले के लगभग 1171 व्यापारी अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे है।
रायगढ़ जिले में कुल 1171 मतदाता हैं। जिसके अंतर्गत रायगढ़ शहर के 841, धरमजयगढ़ के 7, घरघोड़ा के 54, खरसिया के 189, लैलूंगा के 64, गढ़उमरिया के 1, झगरपुर के 2, जोरापाली के 1, कोंडातराई के 2, मानिकपुर के 1, पुसौर के 3, सालर के 4, सांगीतराई के 2, मतदाता है।
मतदान केंद्र के कक्ष क्रमांक 1 में मतदाता क्रमांक 11884 से 12177 तक, कक्ष क्रमांक 2 में मतदाता क्रमांक 12178 से 12471 तक, कक्ष क्रमांक 3 में 12472 से 12765 तक एवं कक्ष क्रमांक 4 में 12766 से 13054 तक के मतदाता मतदान कर रहे हैं । मतदान के तुरंत बाद मतपेटियां कड़ी सुरक्षा के साथ चैम्बर मुख्यालय रायपुर ले जाई जाएँगी जहाँ शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी।
रविवार,20 अप्रैल 2025 को शहीद स्मारक भवन, रायपुर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
