Raigarh: चेंबर चुनाव: शाम 5 बजे तक 90% वोटिंग, 1 हजार 46 वोट पड़े, जिले कुल 1171 वोट, मतदान शांतिपूर्ण संपंन

0
133

 

रायगढ़। रायगढ़ में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई प्रदेश मंत्री पद के लिए चुनाव आज हुआ। मतदान 9 बजे से लक्ष्मीपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदीर स्कूल में संपंन हुआ। इस चुनाव में व्यापारी एकता पैनल से शक्ति अग्रवाल और जय व्यापार पैनल से भरत लाल वचेला दोनों आमने सामने है।













चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव को लेकर व्यापारियों में इस बार खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह 9 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई।जो शाम 5 बजे तक चली। इस चुनाव में जिले में कुल 1171 मतदाता है। जिसमें से शाम 5 बजे तक 1046 व्यपारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने धरमजयगढ़, घरघोड़ा, खरसिया, लैलूंगा सहित अन्य स्थानों से व्यापारी रायगढ़ पहुंचे हुए हैं। शाम 5 बजे तक 90 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के रूझान के अनुसार वलेचा के मुकाबले शक्ति अग्रवाल की स्थिति मजबूत बताई जा रही है।

एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव शांतिपूर्ण हुआ। पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में चुनाव शांतिपूर्ण तरिके से संपंन हुआ।

 

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here