Raigarh: पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिताजी को चक्रधर गौशाला ट्रस्ट के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि

0
112

रायगढ़। रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता हरिराम अग्रवाल 90 वर्ष का 9 दिसंबर 2024 को स्वर्गवास हो गया था उनके निवास स्थान चैतन्य नगर कॉलोनी में मुलाकात करने व शोक संवेदना प्रकट करने रायगढ़ के चक्रधर गौशाला ट्रस्ट के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु पहुंचे हैं।

आज रायगढ़ शहर के गणमान्य नागरिक घनश्याम रतेरिया , नरेश अग्रवाल, मोहनलाल मोदी , पूनम अग्रवाल,बैद्यनाथ पैडी, महेंद्र बंसल , सुनील अग्रवाल (कुक्कू ), प्रोफेसर रामजी लाल अग्रवाल , महेश कंकरवाल , पूर्व पार्षद राज किशोर सिंह , सुशील मित्तल , बजरंग अग्रवाल, अरुण बेरिवाल, अविनाश बेरीवाल ,अग्रवाल, आलोक अग्रवाल,अनिल अग्रवाल (ट्रांसपोर्टर) , संजय अग्रवाल विनोद अग्रवाल लायंस परिवार,गौतम चौधरी, अनुपम पाल ,श्रवण साव, दीपेश सोलंकी, पूर्व पार्षद मुक्तिनाथ, विजय गुप्ता, मनीष अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, गोपाल शर्मा खरसिया,रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा,खरसिया शहर के भाजपा कार्यकर्ता पूर्व पार्षद डा.श्रवण श्रीवानी , खरसिया के भाजपा कार्यकर्ता बंटी दिलीप केसरी, किशन अग्रवाल ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के निवास स्थान चैतन्य नगर पहुंचकर पिता स्वर्गीय हरिराम अग्रवाल जी के छायाचित्र में पुष्प व माल्यार्पण कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना किये ।









श्री जगदीश अग्रवाल, श्री विजय अग्रवाल (पूर्व विधायक) ,श्री अशोक अग्रवाल, श्री अजय अग्रवाल के पिता श्री हरिराम जी अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर श्री चक्रधर गौशाला ट्रस्ट के सदस्यों ने निवास स्थान पहुंचकर अपनी शोक संवेदना पत्र देकर व्यक्त की है।

हरिराम जी अग्रवाल एक मृदुभाषी, विनम्र व्यवहार कुशल स्वभाव के धनी थे। उनके निधन पर गौशाला परिवार को काफी दुख हुआ है। गौशाला परिवार के सदस्यों मे अध्यक्ष अजय कुमार रतेरिया, सचिव जयप्रकाश अग्रवाल ,उपाध्यक्ष बृजमोहन सांवड़िया, कोषाध्यक्ष सागरमल महमिया, गौ संवर्धन मंत्री विजय बापोडिया, सह सचिव बजरंग लाल अग्रवाल ,सह सचिव अरुण बेरिवाल ने पत्र में कहा है कि इस दुख की घड़ी में गौशाला परिवार दिवंगत के आत्मा के शांति के लिये प्रार्थना करता है एवं उनके समस्त परिवार को यह गहन दुख को सहने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here