Raigarh Breaking News: लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थ असिस्टेंट डायरेक्टर के घर लाखों रूपए की चोरी, सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

0
1107

सोने के आभूषण सहित नगद रुपए कर दिए साफ
पुसौऱ थाना क्षेत्र के जतरी गांव का मामला, मंदिर दर्शन करने दंतेवाड़ा गया था पीड़ित परिवार
SP दिव्यांग पटेल भी मौके पर पहुंचे, पुलिस मामले की जांच में जुटी

रायगढ़ टॉप न्यूज 04 जनवरी। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के जतरी गांव में शिक्षण संचालनालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में पदस्थ धनंजय सारथी के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने नकदी सहित लाखों रूपए के सोने के गदने पार कर दिए। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ओडिशा और मंदिर दर्शन करने दंतेवाड़ा गए हुए थे। इसी दौरान सूने मकान का फायदा उठाते हुए चोरों ने इस बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल भी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा कि करीबन 45 लाख रूपए की चोरी हुई है









इस संबंध में मिल रही जानकारी के अनुसार धनंजय सारथी कलेक्टर रहे एमआर सारथी के भतीजे हैं। जो पुसौर थाना क्षेत्र के सूपा के पास जतरी गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि 26 जनवरी को पीड़ित परिवार में बेटे की शादी है। इस संबंध में पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि धनंजय सारथी अपने पूरे परिवार के साथ 1 जनवारी को ओडिशा और मंदिर दर्शन करने दंतेवाड़ा गए हुए थे और 3 जनवरी की शाम वापस लौटे तब उन्हे चोरी की घटना की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि कितने रूपए की चोरी हुई है इसकी पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही जांच के बाद ही कीतने की चोरी हुई है इसकी जानकारी मिल पाएगी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here