रायगढ़। रायगढ़ सिक्ख समाज की ओर से आज दिनांक 26 दिसंबर को सिक्खों के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी के चार साहेबजादों की शहीदी को समर्पित एवं वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा, सदर बाजार, रायगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सायंका 5.00 बजे तक किया जाएगा।





हिन्दू-धर्म की रक्षा के लिये सिक्खों के 9वें गुरू श्री गुरू तेग बहादुर जी ने बलिदान दिया। उन्हीं के पद-चिन्हों पर चलते हुए उनके पोतो (चार साहेबजादों) ने भी अपने देश और धर्म की आन-बान और शान के लिये हंसते हंसने अपनी कुर्बानी दी। यह रक्तदान शिविर लगाकर सिक्ख समाज चार साहेबजादों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है रक्तदान शिविर के साथ ही चार साहेबजादों की शहीदी को समर्पित वीर बाल दिवस के अवसर पर रायगढ़ सिक्ख समाज द्वारा एक सैनका आयोजन भी आज 26 दिसंबर को किया जाएगा, जिसका मार्ग रायगढ़ गुरूद्वारा से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, गांधी प्रतिमा स्टेशन चौक, नटवर स्कूल, सत्तीगुड़ी चौक, हंडी चौक हटरी चौक, गद्दी चौक, गुरूद्वारा साहेब होते हुए कारगिल चौक में समापन होगा।वहीं कारगिल चौकार, शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर साहेबजादो की शहीदी पर लगभग 20 मिनट की एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी। जो व चार साहेबजादों को भावभीनी श्रद्धाजलि होगी। सिक्ख समाज द्वारा 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक की शोक सप्ताह के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि गुरू गोबिंद सिंह जी के चारो साहेबजादे और माता गुजरी जी ने इसी सप्ताह में शहीदी पाई थी। केवल 5 वर्ष के फतेह सिंह और 7 वर्ष के जोरावर सिंह को 26 दिसंबर को ही मुगलों ने जिंदा दीवार में चिनवा दिया गया देश धर्म की रक्षा के लिये थे वीर बालक हंसते- हंसते शहीद हो गए। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिवर्ष 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित कर साहेबजादों को श्रद्धांजलि देने का निर्णय किया ।
