प्रत्याशीयों का टोटा….महापौर जानकी ने अपने पति को बनाया पार्षद प्रत्याशी
पांच सालो तक गुटीय लड़ाई में उलझे रहे महापौर- सभापति
वार्ड नंबर 1,2,4 और पांच में भाजपा के पक्ष में जीवर्धन में शमां बांधा
रायगढ़ :- विधान सभा में मिली करारी हार और विधायक ओपी चौधरी द्वारा कराए गए विकास कार्यों से कांग्रेस बौखला गई है। गरीबों की समस्याओं को दूर करने भाजपा ने मुझे प्रत्याशी बनाया । भाजपा के पास प्रत्याशियों का टोटा है इसलिए महापौर को अपने पति को वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी बनाना पड़ा।पांच सालो महापौर सभापति गुटीय लड़ाई में उलझे रहे इसलिए निगम विकास कार्यों से वंचित रहा । उक्त बाते भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने वार्ड नंबर 1,2,3 और पांच में संघन जन सम्पर्क के दौरान कही। जीवर्धन चौहान ने कहा कांग्रेस पांच सालो तक निगम विधान सभा के विकास कार्यों का हिसाब नहीं दे पाई वही महापौर सभापति पांच सालो में किए विकास कार्यों का ब्यौरा नहीं दे रहे है । जबकि विधायक ओपी चौधरी द्वारा अपनी जीत के बाद हर वार्ड कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी मेरे द्वारा दी जा रही है। लड़ाई झगड़ा बाद विवाद कांग्रेस की संस्कृति रही है। कांग्रेस इससे आज तक नहीं उबर पाई। पांच सालो की निष्क्रियता का जवाब देने का सही समय आ गया है जनता हर वार्ड में कांग्रेस को जड़ से खत्म करे तभी विकास के द्वार खुलेंगे।जीवर्धन ने यह विश्वास दिलाया कि वे गरीबों की मूल भूत समस्याओं स्वच्छ जल सड़क बिजली के लिए विशेष ध्यान देंगे ताकि उनकी तरह किसी गरीब को परेशान ना होना पड़े।
जीवर्धन चौहान ने वार्ड नंबर 1 के प्रत्याशी डिग्री लाल साहू के साथ शिवम बिहार ललित तिवारी घर के पास से मंदिर होते हुए कुलदीप प्रधान घर से मनोहर यादव घर गली से पुष्पेंद्र साहू घर से नागेश गली से चूड़ामणि घर अजय प्रताप घर से राजीव नगर गली नंबर 3 से नीचे गली नंबर 2 से अमित दुबे के घर से मनोहर यादव के घर से मंदिर चौक होते हुए अजय गली से विनोद साहू घर से श्रीमति रामकली तिवारी जी घर से होते हुए ठाकुर देव चौक तक संघन जनसंपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।इस वार्ड में विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए महापौर प्रत्याशी जीवर्धन ने कहा वार्ड नंबर एक में 14.47 लाख एवं 6.96 लाख की लागत से आर सी सी नाली निर्माण 5.00लाख एवं 3.00 लाख की लागत से शेड निर्माण का कार्य हुआ वही 3 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का कार्य प्रगति पर है । वार्ड नंबर 2 में भाजपा प्रत्याशी नेहा देवांगन के साथ मेघा जाटवार घर के सामने प्रियदर्शी गेट से प्रारंभ होते हुए स्टेज सामने मुख्य मार्ग से पार्षद अशोक यादव घर के सामने से भुज बंधान तालाब होते हुए सिदार पुस्तक गली होते हुए साहू किराना से शीतला मंदिर बावली कुआं से यादव धर्मशाला रोड से शिवम् बिहार गली से मेन रोड तिवारी कंप्यूटर तक जीवर्धन ने सघन जन संपर्क कर भाजपा के पक्ष में शमा बांधा। ओपी चौधरी के विधायक बनने के बाद इस वार्ड में विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए जीवर्धन ने बताया कि 11.25 लाख,10.31 लाख,12.55 लाख की लागत से सी सी सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। वही 2.03 लाख की लागत से आर सी सी नाली निर्माण कार्य का निविदा पर है। वार्ड नंबर 3 में भाजपा प्रत्याशी उमेश कुमार तिर्की के साथ राम मंदिर मेन रोड रामभाटा स्थित जैतखाम से सतीश पेंटर घर, मेन रोड कैलाश नाथ काटजू स्कूल के सामने होते हुए संजय मैदान रोड से सतीश पैकरा घर के पास, केसरवानी गली होते हुए शिव मंदिर मेन रोड से प्रियदर्शी रोड मेघा जाटवर घर सामने तक घर घर जाकर जीवर्धन ने बुजुर्ग महिलाओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए आशीर्वाद मांगा। जीवर्धन ने कहा ऐसा कोई वार्ड नहीं जहां विकास का कमल नजर नहीं आता हो इस वार्ड में 3.25 लाख,5.00 लाख की लागत से सी सी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका वही 3.75 लाख की लागत से सीसी नाली का निर्माण पूर्ण हो चुका। 5.10 लाख,4.95 लाख,5.00 लाख,6.60 लाख,6.80 लाख की लागत से सी सी सड़क का निर्माण कार्य प्रगति में है।वार्ड नंबर 5 के भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा खुलु सारथी के साथ महापौर प्रत्यासी जीवर्धन चौहान ने बापूनगर बस स्टैंड से बापू नगर मोहल्ला मुख्य मार्ग से प्रवेश करते हुए जवाहर नगर में प्रचार की शुरुआत की । जवाहर नगर मुख्य मार्ग से होते हुए टोप्पो टेंट के सामने से भोला किराना मुख्य मार्ग होते हुए राम मंदिर राम भाटा तक जन समर्पक जारी रहा। जीवर्धन ने कहा विधान सभा में जीत के बाद विधायक ओपी चौधरी ने बिना रुके बिना थके जन हित के बड़े फैसले लिए है। इस वार्ड में भी स्वीकृत विकास कार्यों की जानकारी मुहैया कराते हुए जीवर्धन ने कहा 3.50 लाख,5.25 लाख,4.10 लाख,3.40लाख,11.20लाख किया लागत से सीसी सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो चुका वही 5.68 लाख की लागत से आर सी सी सड़क नली निर्माण कार्य प्रगति पर है। वही 10.08 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण का कार्य प्रगति में है 16.37 लाख एवं 9.50 लाख की लागत से आर सी सी नाली एवं सड़क निर्माण का निविदा जारी हो चुके है। आज जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत सोमवार, विकास केडिया , मंजुल दीक्षित, ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, रतिन्दर राय, अशोक यादव, संजय अग्रवाल, मनोज शर्मा , सुमित शर्मा, नरेश गोरख, राकेश रात्रे, प्रदीप श्रृंगी, शशि चौहान, अनिल कटियार, संगीता, यादव,सुजित लहरे, खगेश देवांगन, गगन कटोरे , अमन , रेबन बहादुर, संतोष चौहान, मेघा जाटवार, विजय लक्ष्मी चौहान, पूर्णिमा दास सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
डबल इंजन की शक्ति देखी अब ट्रिपल इंजन की शक्ति देखेगी जनता;- जीवर्धन
विष्णु देव साय की सरकार में जनता ने डबल इंजन सरकार की क्षमता का भली भांति परख लिया है। रायगढ़ विधान सभा विकास कार्यों को देख जनता की पथराई आंखों में चमक आ गई। अब जनता भाजपा को जीता मत ट्रिपल इंजन सरकार की ताकत देखेगी।