रायगढ़ ब्यूटी एसोसिएशन ने शिक्षकों व बच्चों का किया सम्मान

0
434

रायगढ़ – – शहर के रायगढ़ ब्यूटी एसोसिएशन की महिला सदस्याएं सामाजिक जनहित के कार्यों को अध्यक्ष श्रीमती मंजुला त्रिपाठी के मार्गदर्शन में नवरुप देती हैं। वहीं अध्यक्ष श्रीमती मंजुला त्रिपाठी ने बताया कि एसोसिएशन के सदस्यों ने विगत दिवस स्कूल का नवसत्र प्रारंभ होने की खुशी में दर्री स्कूल व कोड़तराई स्कूल जाकर वहाँ के टीचर अजीत सर,ईश्वर नायक, सिदुरी सर, सरोज सिदार, माधुरी चौहान, सुमन साहू, मोक्षा श्रीवास्तव, डनसेना मैडम, दिलीप पटेल
बाबूलाल पटेल, भूलेश्वर सिंह दीवान, डीलेश्वर प्रसाद पेटल, कंवर सर, परमेश्वर प्रसाद पटेल, सुशील कुमार पटेल का आत्मीय स्वागत किया। इसी तरह स्कूली बच्चों का भी स्वागत कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं इस अवसर पर रायगढ़ ब्यूटी एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीमती मंजुला त्रिपाठी शशी माली, अनु , फगिनी, श्रुति, ममता, बेबी, प्रिया , रिनी, बबिता, सृष्टि की उपस्थिति रही।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here