Raigarh: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा रायगढ़ द्वारा बंदे जननी मिलेट्स कुकिंग क्लास, प्रांतीय अध्यक्ष अरुण का आगमन, बोले- एक जुट होकर करें काम 

0
263

  रायगढ़। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा रायगढ़ द्वारा बंदे जननी मिलेट्स कुकिंग क्लास का आयोजन किया गया। जिसमें मिलेट्स के व्यंजन बाजरे के आटे का केक, हलवा,शामक के अपे,जौ के मूरकु बनाना सिखाया गया।

 













 

सोमवार  23 दिसम्बर स्थान बावर्ची होटल में हमारी प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा जी का आगमन हुआ जिसमें हमारी महिला सशक्तिकरण प्रमुख रेखा महमिया जी रीना बापोडिया जी एवं आंचल प्रमुख सुमन सांवरिया जी एवं हमारी शाखा की सभी सदस्य उपस्थित थे अरुण जी से मीटिंग के दौरान बहुत सी बातें हुई जिसमें अरुण जी ने हमें हमारी टीम को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे से समझाया एवं जो भी हमारे सदस्य को डाउट था उसे अरुण जी ने क्लियर करके समझाया एक जुट होकर काम करने का संदेश दिया हम सभी ने एक साथ मिलकर अरुण जी का दुपट्टा एवं पौध देकर स्वागत किया|

रेखा महमिया ज़ी ने मिलेट्स के प्रतियोगिता जागरूक होने क़ो कहा बच्चो मे भी इसके प्रति रुझान और फ़ास्ट फ़ूड की जगह मिलेट्स क़ो अपनाने क़ो कहा और बताया केक का प्रचलन क़ो देखते हुये सभी माताओ क़ो मिलेट्स केक बनाने का हवन किया |

आज पुरे राष्ट्र की 19 शाखाएं इस प्रतियोगिता मे भाग लें रही और इसके महत्त्व क़ो समझ रही है झारखण्ड बिहार गुजरात ओड़िशा पश्चिम बंगाल दिल्ली बिहार छत्तीशगढ़ मध्यप्रदेश असम, आदि प्रदेश बाद चढ़ कर मिलेट्स की महत्ता क़ो समजा रहे

अ. भा.मा.म.स.जुटमील जोन शाखा रायगढ़
अध्यक्ष _सुनीता अग्रवाल
सचिव_अंशु अग्रवाल
कोसाध्यक्ष_ नेहा अग्रवाल
सादस्या, ममता कमल,रेनू बेरीवाल,सरोज अग्रवाल, आदि उपस्थित थे





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here