रायगढ़ । युगल उपासक उत्सव मंडल के दूसरे दिन कार्यक्रम में श्री कृष्ण भगवान की अलग अलग लीला क़ो दर्शाया गया ।गोपीयों के साथ यमुना तट पर रास, हसीं ठिठोली, राधा जी क़ो चन्द्रमा की उपमा देने पर बोलना मोह में का दाग है । कान्हा राधा जी का रूठना और फिर कृष्ण के द्वारा उने मनाने का अद्भुत दृश्य , माखन चोरी कर गोपीयों क़ो सताना, चित्रा का भगवान क़ो एक साधारण बालक समझ कर चित्र बनाना, पर भगवान का चित्र न बना पाना तब ही कान्हा की लीला क़ो समझी चित्रा जी और भक्ती मे विलीन होकर यशोदा जी से माफ़ी मांगना । पूरा अग्रोहा भवन वृन्दावन बन गया वृन्दावन की कुंज गलियारों की याद दिलाया । 19 नंबर वार्ड के अनूप भोटू रतेरिया जी ने दर्शन कर कार्यक्रम की बहुत प्रसंशा की हमें सहयोग भी प्रदान किया । मनमोहक कार्यक्रम मे समस्त युगल उपासक मंडल रायगढ़, आशा अग्रवाल बिलासपुर, रेखा महमिया, पुष्पा रतेरिया सुषमा अग्रवाल, तारा बेरीवाल , कविता बेरीवाल, शोभा अग्रवाल, वंदना बंसल लक्ष्मी,संतोष कृष्णा विहार सरोज, मंजू बिजीनिआ, मोनिका अधिश राटेरिया, अभा मारवाड़ी महिला सम्मलेन और दिव्य ऊर्जा का बहुत सहयोग रहा ।