रायगढ़। महाराजा अग्रसेन के बताए रास्तों पर चलते हुए, सेवाभावी अग्रजनो को दिल्ली में पुरुस्कृत किया जा रहा जानकारी देते राष्ट्रीय कार्यकरणी से जुड़े बजरंग बीके ने बताया कि छग के महाराजा अग्रसेन सम्मान उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ के हाथों से प्राप्त करने वाले रायपुर की अग्र विभूति सियाराम अग्रवाल को अग्रवाल समाज का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार बाबू श्री बनारसी दास सेवा सम्मान प्राप्त हो रहा जिसे मिलने की जानकारी होते ही पूरे अग्र समाज व प्रदेश के सामाजिक संगठनों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।अग्र पुरोधा सियाराम अग्रवाल सहित छत्तीसगढ़ से विभिन्न क्षेत्रों की तीन अन्य विभूतियों का भी चयन किया गया है, जिनमे, विकलांगता के क्षेत्र में कार्य करने के लिए, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर, अग्र साहित्य के लिए डॉक्टर गिरधारी लाल अग्रवाल बिलासपुर एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में – मंगल परिणय की संयोजिका श्रीमती शोभा केड़िया कोरबा को पुरस्कृत किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के संरक्षक महेंद्र सेक्सरिया,जयदेव सिंघल मूलचंद अग्रवाल, नेतराम अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल, चेयरमेन अशोक मोदी कार्यकारीअध्यक्ष राजेंद्रअग्रवाल राजू, सुनील रामदास महामंत्री संजय अग्रवाल,अग्रवाल युवा मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल महिला संगठन की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती गंगा अग्रवाल, युवा संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया,अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल,कमल मित्तल नरेश अग्रवाल ने, बधाइयां दी है
प्रांतीय उपाध्यक्ष कमल मित्तल ने आगे बताया कि, 5 जनवरी 2025 को अंबेडकर इंटरनेशनल भवन दिल्ली में परम पूज्य महामंडेलश्वर गीता मनीषी *स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज* के सानिध्य में, मुख्य अतिथि माननीय श्री ओम बिरला जी (लोकसभा अध्यक्ष), एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन श्री प्रदीप मित्तल,राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में यह पुरस्कार दिया जाएगा।