प्रतिष्ठित घरानों की महिला पुरुष समर्थन के लिए उतरें सड़कों पर, कांग्रेस नेता भी रहे साथ
ढोल नगाड़ों के साथ भव्य रैली निकाली गई बड़ी संख्या में वार्ड वासी शामिल
रैली मंदिर चौक, कोष्टा पारा, पैलेस रोड,गद्दी चौक सुभाष चौक होती हुई एम.जी. रोड पहुँची, सभी ने शालू को अपना आशीर्वाद दिया
रायगढ़ 2 फरवरी : नगर में निकाय चुनाव का महासंग्राम आरंभ हो चुका है। इस चुनाव में रायगढ़ की हॉट सीट माने जाने वाले वार्ड नंबर 19 में चुनावी सर गर्मी सरगर्मी बढ़ गयी है। शालू अग्रवाल के चुनावी मैदान में आने से इस क्षेत्र में पूरा चुनावी माहौल ही बदल गया इसका मुख्य कारण शालू वार्ड की बेटी होने के साथ-साथ बहू भी है। वार्ड नंबर 19 से कांग्रेसी प्रत्याशी शालू अग्रवाल ने भी अपना धुआंधार प्रचार आरंभ कर दिया है एवं वार्ड के प्रत्येक घर में समर्थन के लिए पहुंच रही है। क्षेत्र के मतदाताओं का मिजाज कहा जाए तो इस बार मतदाता वार्ड की बेटी शालू को मौका देने का मन बना रहे हैं। इसका मुख्य कारण है शालू अग्रवाल शिक्षित और युवा सोच वाली लड़की है। रविवार को शालू अग्रवाल के पक्ष में ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में वार्ड वासी शामिल हुए। यह रैली मंदिर चौक, कोष्टा पारा, पैलेस रोड,गद्दी चौक सुभाष चौक होती हुई एम.जी. रोड पहुँची। सभी ने शालू को अपना आशीर्वाद दिया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश मेहर ने दुप्पटा पहना कर दिया स्वागत
रविवार को शालू अग्रवाल एक रैली के रूप में ढोल नगाड़ों के साथ प्रचार के लिए निकली। मंदिर चौक होते हुए कोस्टा पर पहुंचने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश महीने शालू अग्रवाल को दुपट्टा पहन कर स्वागत किया एवं जीत का आशीर्वाद दिया। शालू को जीतने के लिए कांग्रेस के पुराने दिग्गज नेता भी मैदान में कूद पड़े हैं। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री कृष्ण गुप्ता, संतोष राय,रमेश बंसल, प्रदीप गर्ग, अरून गुप्ता,सुनील गुप्ता,बजरंग महमिया,राकेश पांडे,दीपक पांडे,राजेश भारद्वाज हरमीत सिंह घई, राजू गुप्ता,रवि पांडे,अनुराग गुप्ता,सौरभ अग्रवाल रैली में शामिल थे। सभी सभी कांग्रेसी नेताओं का भी जगदीश में नहीं दुपट्टा पहन कर स्वागत किया।
अजय रतेरिया ने दिया शालू को जीत का आशीर्वाद
वार्ड नंबर 19 से कांग्रेस प्रत्याशी शालू अग्रवाल जब प्रचार के दौरान गाड़ी चौक पहुंची। गाड़ी चौक में स्थित स्व. राम स्वरूप रतेरिया जी की गद्दी में आशीर्वाद लेने पहुंची। जहां चक्रधर गौशाला के अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी अजय रतेरिया ने शालू का स्वागत करते हुए उसे जीत का आशीर्वाद दिया।
ढोल नगाड़ों के साथ भव्य रैली निकाली गई बड़ी संख्या में वार्ड वासी शामिल
शालू अग्रवाल की चुनावी रैली में वार्ड से गब्बर डालमिया संजय अग्रवाल (कालू),दीपेश अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, प्रियांशु गुप्ता,मुकेश अग्रवाल, यश गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, सौर्य शर्मा, अनमोल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, सरस अग्रवाल, परम टुटेजा, शुभम सोनी, तुषार कंकडवाल, अपार सिंह टुटेजा, मयंक मोडा, स्नेह छाबड़ा, स्वास्तिक अग्रवाल, सुनील अग्रवाल (नारियल), शुभम अग्रवाल (गोपी टाकीज), अमितेश गोयल, अनुकूल बापोडिया, अमन गोयल, प्रणय राजपूत, दीपांशु सिंह, संजय अग्रवाल (पोल्ला), प्रिंस अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, धीरज शर्मा, गौरव अग्रवाल, एवं महिलाओं में सुमित्रा अग्रवाल, अर्चना गुप्ता, मोनाल गुप्ता, हेमलता गोयल, सिमरन गोयल, कोमल अग्रवाल, नौरंगी देवी अग्रवाल, सृष्टि शर्मा, संतोष शर्मा, मुस्कान कंकड़वाल, काशवी बेरीवाल, आशा गोयल,चंचल गोयल, रितु गोयल, सुमन गोयल, विनीता डालमिया, वंदना डालमिया, सुषमा डालमिया, अभय अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, इशा अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, अनन्या अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।