ह्यूमन लूडो और सांप सीढ़ी में अगर समाज की महिलाओं और बच्चों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह
रायगढ़ 7 अक्टूबर 2023: आगरा समाज द्वारा आयोजित से अग्रसेन जयंती में सेहत और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए शनिवार को सुबह-सुबह स्थानीय करनाल पार्क में जुंबा डांस का शानदार आयोजन किया गया जुंबा डांस में समाज की 9 से अधिक सिंगल और ग्रुप टीमों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक से एक डांस की परफॉर्मेंस दी। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माली अर्पण एवं प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसमें मुख्य रूप से प्रभारी त्रिलोक महमिया,मुकेश मित्तल कलानोरिय,प्रदीप गर्ग संजय अग्रवाल (मां बंजारी),प्रकाश निगानिया सहित आयोजन समिति के समिति के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रभारी शिव बापोडिया और आयुष मोदी ने जानकारी देते हुए बताया की जुंबा डांस शारीरिक फिटनेस के लिए किया जाता है इसी का संदेश देने के लिए जयंती में इसका आयोजन किया गया था जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-कर का हिस्सा लिया बहुत सी टीमों ने डांस प्रस्तुति दी जिसमें निर्णायकों द्वारा विजेता का चयन किया गया। निनायकों में अजय अग्रवाल (मेडिकल),अंचल अग्रवाल (तुलसी),स्नेहा अग्रवाल,मुक्त अग्रवाल ने जजमेंट दिया। जुंबा डांस में प्रथम स्थान बुम्बास्टिक ग्रुप,द्वितीय स्थान पी.ए.स्पार्क ग्रुप एवं तृतीय स्थान फिट इंडिया ग्रुप में प्राप्त किया। इस आयोजन का सफल संचालन शिव बापुडिया आयुष मोदी और रीना बापोडिया ने किया इसके साथ ही सहयोगी मॉर्निंग वॉकर समिति के सदस्य आयोजन को सफल बनाने में लग रहे।
ह्यूमन लूडो में जबरदस्त उत्साह 120 से अधिक टीमों ने लिया हिस्सा
जयंती आयोजन में रेड क्वीन में आयोजित ह्यूमन वीडियो में सभी वर्ग के अग्र बंधुओ ने जबरदस्त उत्साह दिखाया खासकर महिलाओं और समाज की युवतियों ने ज्यादा रुचि दिखाई। कार्यक्रम प्रभारी सुमित अग्रवाल (बटटीमार) ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 128 टीमों ने हिस्सा लिया और 170 से अधिक मैच हुए। चार-चार टीमों का आपस में मैच कराया गया। क्रमशः क्वार्टर फाइनल,सेमीफाइनल और फाइनल मैच दो दिन तक खेला गया। जिसमें फाइनल में आदित्य और टीम विजेता रही एवं उपविजेता का खिताब मान्या एंड टीम को मिला। साथी अलग-अलग श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी सुमित अग्रवाल (बटटीमार),अमन विजय अग्रवाल (आरटीओ), मनीष पालीवाल,शिवम अग्रवाल,अवंत अग्रवाल एवं सुजल अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रेड क्वीन में आयोजित जयंती के सभी कार्यक्रमों की देखरेख जयंती पूर्व प्रभारी एवं वर्तमान रेड क्वीन प्रभारी मुकेश गोयल (कालिंदी कुंज) द्वारा बहुत ही सफलतापूर्ण तरीके से किया जा रहा है। आयोजन समिति ने सभी विजेताओं को जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।