रायगढ़। । छग प्रदेश में अ भा मा महिला सम्मेलन के सत्र 2024 -26 की तीसरी नई शाखा 5 अप्रैल 2025 को घरघोड़ा में 22 सदस्यों के साथ खोली गई । अब तक छग प्रदेश में अभामा महिला सम्मेलन का 42 शाखा हो चुकी है , 5 शाखा लाइनअप है । इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अरूणा अग्रवाल व राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख रेखा महमिया उपस्थित थे । घरघोड़ा शाखा के गठन में रेखा महमिया जी का बहुत बड़ा हाथ रहा वहीं इस शाखा को खुलवाने में उमंग शाखा की सरिता गोयल का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा । घरघोड़ा में अध्यक्ष का ताज पिंकी मित्तल को पहनाया गया वही सचिव पद मंजू अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष रश्मि मित्तल बनी हैं । कार्यक्रम अक्षत होटल में रखा गया था, उपस्थित सभी महिला को संस्था के कार्यों और नियमों की जानकारी दी गई और पदाधिकारियों को बैज पहना शपथ भी दिलाई गयी ।





