Raigarh: सिक्ख समाज द्वारा चार साहेबजादो की शहीदी को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न

0
120

 

रायगढ़। रायगढ़ सिक्ख समाज की और से आज दिनांक 26 दिसंबर को सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंघ जी के चार साहेबजादो की शहीदी को समर्पित करते हुए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो सुबह 10:30 बजे से सायं 04:00 बजे तक चला जिसमें समाज के सभी लोगों ने रक्तदान किया अन्य समाज के लोगों ने भी इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया,चार साहबजादों ने भी इसी कड़ी में अपने धर्म के लिए कुर्बानी दी,सिक्खों का इतिहास ही देश और धर्म के लिए सदैव समर्पित रहा ,सिक्ख समाज द्वारा 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शोक सप्ताह के रूप में मनाया जाता है,क्योंकि गुरु गोविंद सिंघ जी के चारों साहेबजादे और माता गुजर कौर जी ने इसी सप्ताह में शहीदी पाई थी।









दोनों छोटे साहबजादों को मुगलों ने दीवार में चुनवा दिया और देश धर्म के लिए चारों साहेबजादे ने हंसते-हंसते शहीदी दी,आज के इस रक्तदान शिविर में लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया जिसमें मुख्य रूप से गुरु सिंघ सभा के प्रधान महेंद्र सिंघ राजपाल,अमरजीत सिंघ बग्गा,दविंदर सिंघ सलूजा,रणजीत सिंघ चावला,कुलवंत सिंघ टुटेजा,महेंद्र सिंघ खनूजा,सतनाम सिंघ पाल्ली,मनमोहन सिंघ टुटेजा एवं इस रक्तदान शिविर में अनुपम डायग्नोस्टिक्स से डॉ अरुण केड़िया जी ने स्वयं उपस्थित होकर विशेष सहयोग दिया,
उक्त विज्ञप्ति जसविंदर जीत सिंघ(अंशु टुटेजा) ने जारी की…





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here