Raigarh: धूमधाम से निकाली गई महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा

0
28

ढोल नगाड़े के साथ निकली महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा
बड़ी संख्या में शामिल हुए अग्रबंधु
हर्ष एवं उल्लास के साथ सप्ताहभर मनाया गया अग्रसेन जयंती
गांधी गंज में हुआ अग्रभोज और पुरस्कार वितरण

 























 

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 अक्टूबर 2023।रायगढ़ महाराजा अग्रसेन जी की 5147 वीं जयंती पर नगर में रविवार को महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा में हजारों की संख्या में अग्रबंधु शामिल हुए। शोभा यात्रा में शामिल लोग अपने हाथ ध्वज उठाकर भजनों की धुन पर नाचते गाते दिखे । अग्रसेन मंदिर गांधी गंज से मुख्य अतिथि रामअवतार अग्रवाल (चन्द्रपुर वाले) द्वारा श्री अग्रसेन मंदिर में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का पूजा अर्चना एवं आरती के बाद बैंड पार्टी, धमाल तथा करमा नृत्य एवं बाजे गाजे के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में ढोल नगाड़े कर्मा नृत्य के साथ अग्रबंधु अपनी पारंपरिक वेशभूषा राजस्थानी पगड़ी तथा श्वेत वस्त्रों में एवं महिलाए पीले रंग की दुपट्टा के साथ शोभा यात्रा में शामिल थे ।

युवक नृत्य करते हुए महाराजा अग्रसेन जी की रथ की अगवानी कर रहे थे। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन का रथ सबसे आगे चल रहा था इसके पीछे महिलाएं चल रही थी । समाज के विभिन्न आयु वर्ग के लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। वहीं महिलाओं ने महाराज अग्रसेन की आरती उतारी। शोभायात्रा के साथ ही वाहनों पर महाराज अग्रसेन के भजन बजते रहे। इनकी धुन से शहर गूंजता रहा। शोभायात्रा में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया शोभायात्रा के पीछे सफाई दल चल रहे थे जिनके द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा था। शोभायात्रा गांधी गंज से प्रारंभ होकर गांधी प्रतिमा होते हुए रामनिवास टॉकीज होते हुए गौरीशंकर मंदिर चौक, पैलेस रोड़ होते हुए नगर भ्रमण कर वापस गांधी गंज पहुंची। इसके पश्चात गांधी गंज में समापन व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, साथ ही समाज द्वारा अग्र भोज का आयोजन किया गया।

    

शोभायात्रा में अग्रोहा धाम की झांकी निकाली गई
अग्रसेन जयंती शोभायात्रा में इस वर्ष रायगढ़ में बन रहे भव्य अग्रोहा धाम की झांकी निकाली गई जिसकी भव्यता देखते ही बन रही थी, साथ ही चंद्रयान-3, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता की झांकी भी रखी गई थी जिसकी सभी लोगों ने सराहना की। साथ ही इस वर्ष महिला कर्मा दल की टीम भी शोभायात्रा में शामिल हुई थी। कर्मा की धुन पर महिलाएं झुमती नजर आयी।


शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
शोभायात्रा के स्वागत के लिए पूरे शहर में इंतजाम किए गए । शहर में निकली शोभायात्रा की जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। एसपी ऑफीस, रामनिवास टॉकीज मार्ग, रामनिवास टाकीज चौक, गोपी टाकिज रोड, गौरी शंकर मंदिर चौक सहित अन्य स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल हुए लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था के साथ शोभायात्रा में विराजित अग्रसेन महाराज का आत्मीय स्वागत किया। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर बीते एक सप्ताह से आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

शोभायात्रा में श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य अनिल रतेरिया, सुनील रामदास, सागर महामिया सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), सुरेश गोयल, बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा), राकेश अग्रवाल (एआर ग्रुप), सुशील मित्तल, बजरंग महामिया, राजेश बेरीवाल, निर्मल अग्रवाल, अनिल डालमिया, प्रदीप गर्ग, मुकेश मित्तल कलानोरिया, अनूप बंसल मनोज अग्रवाल (होंडा ), अनूप रतेरिया, प्रमोद अग्रवाल (डी.पी.एस), संजय अग्रवाल (कार्ड), संतोष अग्रवाल (साकेत), मुरारी गुप्ता, बाबूलाल अग्रवाल (वकील), पुरुषोत्तम अग्रवाल (संजीवनी), हेमसागर अग्रवाल (जूटमिल), नवल रतेरिया, राजेश सिंघानिया (बंटी), हरविलास अग्रवाल, राजकुमार (गोड़म), कमल अग्रवाल (सरिया), पूनम अग्रवाल (बैजनाथ पैडी), प्रमोद अग्रवाल ( चरक), आनंद बेरीवाल, सुभाष चिराग, राजेंद्र अग्रवाल (पूजा हैंडलूम), गौतम अग्रवाल, शक्ती अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राजेश बेरीवाल, विमल अग्रवाल (रक्तवीर), दीपक डोरा, रेखा महमिया, पायल अग्रवाल, कविता अग्रवाल, लता अग्रवाल, रेणू गोयल, आशा बेरीवाल, राखी नहाड़िया, रीना बापोड़िया, रीमा केड़िया, खुशबू बापोड़िया, मीना अग्रवाल, बरखा रतेरिया, ममता निगानिया, शालिनी अनूप रतेरिया, कविता बेरीवाल, सीमा चरक सहित भारी संख्या में शहर पुरूष और महिलाएं शामिल रहे। गांधी गंज में समाज द्वारा भण्डारा का आयोजन किया गया जिसका सभी ने आनंद उठाया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here