Raigarh: कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवती घायल, CCTV फुटेज आया सामने

0
1424

रायगढ़। कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवती घायल हो गई। आरती स्वर्णकार पिता रामजी स्वर्णकार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र  विजयपुर निवासी है। जो कि नगर निगम महिला कर्मचारी सहायक PRO के पद पर कार्यरत है। 19 फरवरी की शाम 7 बजे होटल साकेत से स्कूटी से डॉ. घनश्याम अग्रवाल के यहां जा रही थी। जैसे ही युवती होटल साकेत से स्कूटी लेकर निकली थी की पिछे आ रही सफेद रंग की कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवती निचे गीर गई। हादसे में गर्दन और सिर में कापी चोंट लगी है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार चालक कार को लापर्वाही पूर्वक चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मारते हुए वहां से भाग निकला।

 











 

 

 

 

 

 











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here