रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सदस्यों ने आज 15 दिसंबर को झलमला गांव में रायगढ़ रोटरी क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष नीरज गुप्ता व सचिव सूरज जायसवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। सुबह 11 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया, श्रीमती चंपा सिदार सरपंच, समाज सेवी कल्पेश पटेल, कार्यक्रम अध्यक्ष पूरन पटेल, कार्यक्रम अध्यक्ष रुद्र पटेल, कार्यक्रम अध्यक्ष मनीष शुक्ला, बलबीर कौर, कविता देवांगन के मुख्य आतिथ्य में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान डिवाइन लाइफ स्कूल के प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित कर बेहद खुशनुमा माहौल में शुभारंभ किया। इसके पश्चात सभी अतिथियों का गुलदस्ते से क्लब के सभी सदस्यों ने आत्मीय स्वागत किया। वहीं अपने सारगर्भित उद्बोधन में मुख्य अतिथि विकास केडिया ने कहा कि रोटरी क्लब के सभी सदस्यगण निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य में जुटे रहते हैं। जिसका लाभ समाज के लोगों को समयानुसार विगत कई वर्षों से मिल रहा है। वहीं इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से झलमला व आसपास के मरीजों को बेहतर राहत मिलेगी। इसके लिए क्लब के सभी सदस्यगण बधाई के पात्र हैं। इसी तरह सरपंच श्रीमती चंपा सिदार ने भी हृदय से सराहना करते हुए कहा कि क्लब का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर हर किसी के लिए यादगार रहेगा। क्लब के सभी सदस्यों की पवित्र ऐसी सेवा भावना देखकर खुशी हुई साथ जरुरतमंद मरीज भी लाभान्वित हुए। इसके लिए क्लब के सभी सदस्यों के प्रति हम सभी आभारी हैं। साथ ही सभी सदस्यों को इस भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए विशेष बधाई।






अंचल के 350 मरीज हुए लाभान्वित – – निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत झलमला ग्राम के अतिरिक्त दूर – दराज के मरीज भी स्वास्थ्य लाभ लेने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए थे। जहाँ श्रवण यंत्र, शिशु रोग, हड्डी रोग, पैथोलॉजी, स्त्री रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, नाक, कान, गला, छाती श्वास की जांच, शुगर व रक्त जांच के लिए रीडिंग ग्लास कैंप लगाया गया था। जहां नामचीन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच उपचार कर सलाह मशविरा भी दिए। साथ ही आए हुए मरीजों को वितरण स्थान में निःशुल्क दवाईयां भी दी गई। इसी तरह छह मरीजों को श्रवण यंत्र व बुजुर्गों को छह सहारा छड़ी भी दी गई। जिससे जरुरतमंद मंद मरीज लोग क्लब की इस सेवा भाव को देखकर अत्यंत ही प्रसन्नता से क्लब के सभी सदस्यों को हृदय से आशीर्वाद दिए साथ ही इस नेक कार्य की आए हुए मरीजों ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की बेहद सराहना की। वहीं क्लब के सदस्यों ने बताया कि सुबह 11बजे से दोपहर तीन बजे तक लगभग 600 मरीजों ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
माहवारी स्वच्छता की दी गई जानकारी – – शिविर के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित मोनिका इजारदार सहयोगकर्ता ने अपनी संस्था आगाज एक नई पहल की ओर से महिलाओं एवं युवतियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम (पावना) की विस्तृत जानकारी ग्रामीण युवतियों व महिलाओं को दी गई और पैड भी वितरण किया गया। जिससे वे भी स्वास्थ्य जागरुकता के प्रति लाभान्वित हुईं। इस कार्य में टीम के सदस्यों की भी उपस्थित रही।
इन चिकित्सक विशेषज्ञों ने दी सेवाएं – – भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शहर के नामचीन चिकित्सक
डॉ. केदारनाथ पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. धनंजय पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. दिनेश पटेल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. दिनेश पटेल नाक, कान, गला रोग
डॉ. गणेश पटेल श्वांस रोग विशेषज्ञ, डॉ. मालती कुमारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. संगीता पाण्डेय स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. आकाश पंडा हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. शिव नायक नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. राकेश जज्ञासी दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. दिपांश सक्सेना सलाहकार चिकित्सक, डॉ. फाल्गुनी पटेल, डॉ. रश्मि पटेल चिकित्सक, डॉ. स्नेहा चेतवानी दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रकाश चेतवानी एम.डी. मेडिसिन, डॉ. राकेश जायसवाल दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. अदिति रॉय दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. स्वीटी चौबे फीजियोथेरेपिस्ट व चिकित्सक टीम के सभी स्टॉफ सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। इसी तरह डिवाइन लाइफ स्कूल के सभी स्टॉफ सदस्यों का शिविर प्रारंभ से समापन तक सेवा कार्य में उल्लेखनीय योगदान रहा। जिसके लिए रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सदस्यों ने सभी के प्रति विशेष आभार जताकर धन्यवाद दिया। वहीं क्लब के सदस्यों ने सभी चिकित्सक विशेषज्ञों व सहयोगियों को सेवा कार्य के लिए प्रतीक चिह्न, प्रमाणपत्र और गुलदस्ते से आत्मीय सम्मान किया।
इनका रहा योगदान –
– निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के इस एक दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल, रोटेरियन रिटायर्ड प्रो रामजीलाल अग्रवाल, कल्पेश पटेल, नयन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल , संजय अग्रवाल, मनोज बेरीवाल, सुबोध खीरवाल, उत्पल जायसवाल , मनीष जायसवाल, कर्नल चौधरी, प्रमोद पटेल, सूरज अग्रवाल, कमल चौधरी, गिरधर खेमका, दिलीप अग्रवाल, प्रकाश मसंद, प्रदीप अग्रवाल व रोटेरियन श्रीमती नुपूर गुप्ता, रोटेरियन श्रीमती उर्वशा पटेल सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
