Raigah News: गौवंश की तस्करी कर रहे 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफतार, 8 मवेशीयों को कराया तस्करों से मुक्त

0
173

 

रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिब्यांग पटेल रायगढ़ के दिशा निर्देष एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ सिद्धांंत तिवारी के मार्ग दर्शन पर कृषक मवेशीयों को दिगर प्रांत ले जाने वाले पशु तस्करों पर पुलिस निगाह रखे हुये थे इसी तारतम्य में 9 नवबंर को चौकी प्रभारी रैरुमाखुर्द उप निरीक्षक मनीष कांत को मुखबीर से सूचना मिलि थी कि अज्ञात ब्यक्तियों द्वारा बैल को 02-02 के जोड़ो में बांधकर मारते पीटते धुतकारते हुये बगैर चारा पानी के पैदल क्रुरर्ता पुर्वक हांकते हुये बुचड़खाना लेजाने के लिये रैरुमाखुर्द जंगल रास्ते से झारखण्ड ले जा रहे हैं कि मुखबीर सूचना की तस्दीकी कार्यवाही के लिये चौकी प्रभारी अपने स्टाप के साथ रैरुमाखुर्द जंगल रोड में अपने स्टाप के साथ घेराबंदी कर 02 लोगों को पकड़ा गया जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. नारायण कुजूर पिता ओदर कुजूर उम्र 30 वर्ष निवासी पाराघाटी 2. सोमरा एक्का पिता स्व. चोट्टा एक्का उम्र 59 वर्ष निवासी पाराघाटी दोनों थाना कापू जिला रायगढ़ (छ0ग0) को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 08 नग बैल जप्त किया गया।























आरोपीगंणों के द्वारा मवेशीयों के खरिदी बिक्री एवं लाने लेजाने का पशु के मालिकाना हक के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं करने पर आरोपीगंण के विरुद्ध अप.क्रं. 259/2024 धारा- 4,6,10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004 का पाया जाने से आरोपीगणों को विधिवत गिरफतार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनीष कांत प्र.आर. 148 लक्ष्मीनारायण कैवर्त आर. 410 भेखलाल सिदार आर. 846 तुलसी नाग, आर. 863 प्रमोद भगत जयचंद भगत का विशेष योगदान रहा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here