Raigah News: रायगढ़ में मुरारी होटल में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से दुकान और लाखों का सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

0
2480

 

रायगढ़। रायगढ़ में मुरारी होटल में आग लगने की घटना घटित हुई। रात करीब 2 बजे शॉर्ट सर्किट से आग ने दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। इससे दुकान में रखे कई समान जलकर राख हो गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।









मिली जानकारी के मुताबिक ढिमरापुर रोड स्थिति मुरारी होटल में एकाएक आग लग गई। मुरारी होटल आग लगने के दौरान एक दरबान वहां मौदूज था वह कुछ समझ पाता उस्से पहले आग दुकान में पूरी तहर से फैल गई थी। जब आग की लपटे बढ़ने लगी, तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ होने लगी और मामले की सूचना दमकल व कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद तत्काल एडिसनल एसपी और कोतवाली टीआई पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी वहां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग काफी बढ़ चुकी थी। बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए शहर के 6 उद्योगों की फायर ब्रिगेड की टीम लगी रही। बड़ी मशक्कत के बाद सुबह साढ़े 7 बजे तक आग पर काबू पाया गया।

बगल के दुकान में भी लगी आग मुरारी होटल के बगल में NS डेकोर नाम की दुकान भी उस आग की चपेट में आ गई। आग से वहां रखे काफी समान भी जल गए। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से मुरारी होटल का लाखों में नुकसान हुआ है। जिसका सही आंकलन किया जा रहा है।

आग को पूरी तरह बुझा लिया गया इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई थी। दमकल की मदद से आग पर सुबह 7 बजे काबू पाया गया। कितना का नुकसान हुआ है उसका आंकलन किया जा रहा है। अभी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here