रायगढ़ 28 फरवरी : नगर में करोडों हिंदुओं के आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु रामचंद्र जी के जन्म उत्सव श्री रामनवमी को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। पिछले 9- 10 वर्षों से रायगढ़ में रामनवमी की भव्यता को लेकर पूरे प्रदेश व देश में चर्चा का विषय बना रहता है। रामनवमी के आयोजन में 60 से अधिक हिंदू समाज सम्मिलित होकर एक साथ इसे वृहद रूप से मनाते हैं। इसवर्ष रामनवमी 30 मार्च गुरुवार को है। जिसे लेकर मंगलवार को सुभाष चौक श्री हनुमान मंदिर में परंपरा अनुसार रामभक्त युवाओं की प्रथम बैठक आयोजित पर इस वर्ष रामनवमी की तैयारियों का आगाज किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में रायगढ़ शहर के सभी सामाजिक,राजनैतिक संगठनों के युवा सम्मिलित हुए। सभी ने रामनवमी को और कैसे भव्यता दी जाए इसके लिए सुझाव दिए साथ ही यात्रा में होने वाली कमियों को भी बताया। जिसे इसवर्ष अच्छे रूप में किया जाएगा।





रामनवमी को लेकर यह प्रथम बैठक थी होली के पश्चात आयोजन हेतु सर्व हिंदू समाज की बृहद बैठक की जाएगी एवं इसवर्ष रामनवमी को मानने के रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से अनिल अग्रवाल (चीकू) ,अनुराग गुप्ता,कौशल अग्रवाल , बाबा शर्मा, अनुदीप मिश्रा , तरुण शर्मा, जिमी अग्रवाल, सुजाता सवैया, कोमल केशवानी, प्रिया मिश्रा,आरती सिंह, दुर्गा देवांगन,लक्ष्मी वैष्णव,मीनाक्षी मेहर, नेहा देवांगन,अंकित गोरख,सौरभ नामदेव, रामजाने भारद्वाज, अनीमेश देवांगन,हंसराज देवांगन,सोमेश देवांगन,सुशांत मेहर,सोनू देवांगन, रोशन महंत,रोहित मित्तल,हर्ष यादव,संदीप यादव,प्रकाश अग्रवाल, कुलदीप नरसिंग,सचिन मिश्रा,कपिल सोलंकी,अखिलेश नरसिंग,जुगनू राठौर,नितेश ठेठवर,आशीष अग्रवाल, बंटी साव, अंकित बंसल, रजत अग्रवाल, कृष्णा नंद उपाध्याय ,विकाश अग्रवाल,सचिन अरोरा,केदार नाथ स्वर्णकार ,नरेंद्र ठेठवार,शिवम आचार्य, ऐश अग्रवाल, अंकित जादौन,ओमकार तिवारी,नोमिश पटनायक,बबलू गुप्ता, सरजू सारथी,विकाश, रितेश बंछोर,किशन, माशू,असीम दीवान ,वैभव ठाकुर , विवेक ठेठवार,देव्यांश पांडेय,प्रदीप श्रृंगी,रजत शर्मा,जग्गू ठाकुर , श्रीनाथ ठाकरे, साजू जटवार, खुलेश्वर साहू ,दिलीप बाली, गोपाल बापोडिया, आशीष सिंग,निशांत सिंग,अमन यादव ,विश्वनाथ परहिरी,शशांक पांडेय, नरेंद्र रातेरिय, कमलेश रतेरिया ,वीना चौहान, गोरख , अंकुल ठाकुर , मनीष कुमार सिंह, नंदकिशोर यादव ,संतोष गोपाल, अंकित श्रीवास, आशीष जायसवाल,रुद्र आचार्य,आकाश शर्मा, प्रदीप राठौर, प्रवीण द्विवेदी सहित सैकड़ों युवा सम्मिलित हुए।
