उठे सवाल पांच
1 साढ़े पांच बजे हुआ दाह संस्कार
2 महिला रात 11 बजे तक घर पर थी 11 बजे के बाद महिला गायब हो गई
3 सुबह लोगों ने चिता के पास देखा महिला के कपड़े और चप्पल
4 महिला के बाड़ी के कोई निशान नहीं मिले
5 पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली, कपड़े और अस्थियां भी जब्त कर ली।
रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जुलाई। रायगढ़ जिले में एक महिला ने पति की मौत के बाद उसकी जलती चिता पर बैठकर खुद को सती कर लेने की बात सामने आयी है लेकिन उसके सती होने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। मामले में पुलिस ने लिया. वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. लेकिन शुरुआती जांच में सती होना नहीं लग रहा है। गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. लेकिन शुरुआती जांच में सती होना नहीं लग रहा है.
लोगों के जहन में महिला के सती होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि पति की चिता 5.30 बजे जल गई थी, गांव वाले लौट गए थे, महिला रात 11 बजे तक घर पर थी। जिसके बाद वह घर से कहीं चली गई थी, छः घटें में चिता जलकर राख हो जाती है। अब वह महला वहां पर कब आयी और उस समय जलती आग नहीं थी तो एकेले महिला चिता कैसे बनाएगी, कहां से इतनी सारी लकड़ी लाएगी ऐसे में महिला के सती होने पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। सोशल मीडिया में जो सोर से महिला के सती होने की खबर चल रही है जिसपर रायगढ़ टॉप न्यूज ने एसपी दिव्यांग पटेल से बात की ।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम चिटकाकानी में कैंसर से अपने पति जयदेव गुप्ता की मौत के बाद महिला द्वारा चिता पर खुद को सती करने का मामले प्रकाश में आया है.
हालांकि, पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि महिला को किसी ने चिता पर न तो सवार होते देखा है न जलते हुए. बस मुक्ति धाम में महिला के कुछ सामान मिलने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपने पति के साथ सती हो गई.
इस पूरे मामले में चक्रधर नगर पुलिस ने महिला के बेटे से रिपोर्ट लेकर गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. सूचना के बाद पुलिस चिता स्थल पर भी गई थी. वहां से मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है. साथ ही मामले में बेटे से भी पूछताछ की जा रही है. मामले की सती के अलावा अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है. ऐसे में जांच के बाद ही महिला के मौत की सही वजहों का पता लग पाएगा।
उपरोक्त परिस्थितियों ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, पति की मौत से दुखी होकर गुलापी बाई ने चिता में कूदकर आत्मदाह कर लिया है। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। परिजनों ने चक्रधर नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस और फारेंसिक की टीम मामले की जांच कर रही है। गांव के लोगों का कहना है कि देर शाम कुछ लोगों ने चिता को काफी तेज जलते हुए देखा था। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि गुलापी बाई ने पति की चिता में कूद कर जान दी है।
मामले में एसपी दिव्यांग पटेल का कहना है कि, पुलिस को महिला की गुमशुदगी की शिकायत मिली है। रात तकरीबन 11:00 बजे तक महिला घर पर थी और उसके बाद से महिला लापता है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।