अभामा महिला सम्मेलन का प्रांतीय होली मिलन समारोह श्याम मंदिर चंद्रपुर में संपन्न

0
164

रायगढ़। अभामा महिला सम्मेलन शाखा चंद्रपुर के आतिथ्य में, कल कल निनादित महानदी के लहरों में, ऐतिहासिक नगरी माता चंद्रसेनी के प्रांगण में खाटू नरेश बाबा श्याम के दरबार में, पिताम्बर वस्त्रों से सुसज्जित प्रकृति पलाश के फूलों की बीच होली मिलन समारोह का आयोजन प्रांतीयअध्यक्षअरूणाअग्रवाल ने किया। जिसमें छ.ग. की प्रांतीय एवं राष्ट्रीय टीम,शाखाओं की अध्यक्ष ओर उनकी टीम ने हर्षौल्लास के साथ भाग ले कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं की बहनों की उपस्थिति रही।

विदित हो कि – राधा कृष्ण की मनमोहक जोड़ी,उसकी छटा ने सभी श्रद्धालु बहनों व भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बहनों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। 56 भोग का प्रसाद भी बाबा श्याम के दरबार में लगाया गया। सभी ने खाटू श्याम की आरती एक साथ किये। बहनों के द्वारा कई प्रकार के गेम खेले और खिलाए गए हाउजी भी रखी गई। चंद्रपुर शाखा बहनों ने जलपान की बेहद अच्छी व्यवस्था की थी सुंदर थी सुबह का नाश्ता,दोपहर का भोजन शाम का नाश्ता बहुत स्वादिष्ट रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा जी और उनकी प्रांतीय टीम के साथ राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख रेखा महमिया, शाखा अध्यक्ष अंजू जी , प्रांतीय बाल विकास प्रमुख किरण जी एवं उनकी टीम का सहयोग रहा ।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here