प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिंदल एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से सभा स्थल कोडातराई पहुंचे

0
45

रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंच गए है। पीएम मोदी का विमान जिंदल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। जहां मुख्य सचिव अमिताभ जैन व डीजीपी अशोक जुनेजा व रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, एसएसपी सदानंद कुमार ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई पहुंचे। पीएम मोदी के दौरे से पहले रायगढ़ समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। रायगढ़ में करीब 6 हजार 350 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से लाखों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता आमजन पहुंचे हुए है। पीएम मोदी कुछ ही समय में आम सभा को संबोधित करेंगे। कोड़ातराई आम सभा में 15 विधानसभा के लोग शामिल हो रहे है।
रायगढ़ पुलिस ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर रुट मैप जारी किया है। शहर में कई जगह रूट डायवर्सन किया गया है। कोड़ातराई जाने वाली सड़क में सुबह आठ से रात आठ बजे तक भारी वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंध किया है। एनएच 53 के अलावा खरसिया से रेंगालपाली रोड और खरसिया से छातामुड़ा होते हुए सारंगढ़ रोड भी भारी वाहनों के लिए बंद किया गया है।

 

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here