रायगढ़, 30 अप्रैल 2025/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 1 मई 2025 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एक पाली में प्री पालिटेक्निक (पीपीटी 25)प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा मोबा.नं. 97103-26488 को नोडल अधिकारी एवं सहायक परियोजना समन्वयक रा.गां.शि.मिशन रायगढ़ श्री भुवनेश्वर पटेल मोबा.नं.70000-81311 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही परीक्षावधि में सतत निगरानी हेतु ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। उक्त ऑब्जर्वर 1 मई को प्रात: 7 बजे जिला कोषालय रायगढ़ में उपस्थित होकर गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचायेंगे एवं परीक्षोपरांत केन्द्राध्यक्ष से गोपनीय सामग्री (सील्ड बॉक्स)प्राप्त कर किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में जमा करेंगे।





बनाए गए 6 परीक्षा केन्द्र
प्री पालिटेक्निक (पीपीटी 25)प्रवेश परीक्षा के लिए रायगढ़ शहर में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमें परीक्षा केन्द्र 2401-शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़, 2402-किरोड़ीमल शासकीय पालिटेक्निक चक्रधरनगर रायगढ़, 2403-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधरनगर रायगढ़, 2404-शासकीय गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल कोष्टा पारा (पुत्री शाला)रायगढ़, 2405-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जूटमिल रायगढ़ एवं 2406-शासकीय हाई स्कूल केवड़ाबाड़ी रायगढ़ शामिल है।
