Sarangarh News: पुलिस ने IPL क्रिकेट सट्टा पर की कार्रवाई, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

0
121

सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू व डीएसपी हेड क्वार्टर अविनाश मिश्रा के द्वारा आई पी एल क्रिकेट सट्टा में संलिप्त ब्यक्तियो के विरूध्द कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर साइबर और थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ की सयुंक्त टीम द्वारा आई पी एल क्रिकेट सट्टा पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया ।

 













अप0क्रं0- 173/2025 धारा- 6, 7 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 में आरोपी शिवा सोनवानी पिता तुलाराम सोनवानी उम्र 23 वर्ष साकिन झारियापारा सांरगढ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सांरगढ – बिलाईगढ का जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल सांरगढ मोना मार्डन स्कुल रोड के पास क्रिकेट सट्टा लिख रहा है।

सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया और मोबाईल से आनलाईन आई.पी एल. क्रिकेट सट्टा नाम जुआ खेलाते शिवा सोनवानी पिता तुलाराम सोनवानी उम्र 23 वर्ष साकिन झारियापारा सांरगढ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ मिला तथा आनलाईन सट्टा का पैसा राहुल बंजारे क़ो देना बताया तथा आरोपी के कब्जे से दो नग मोबाईल व नगदी रकम 1020/रू कुल जुमला 38020/रू को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। तथा एक फरार आरोपी राहुल बंजारे का पता तलाश किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ व साइबर सेल की प्रमुख भूमिका रही।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here