Raigarh News: खरसिया में अवैध कबाड़ पर पुलिस का शिकंजा, पिकअप वाहन में लोड 2 टन कबाड़ जब्त कर की गई कार्रवाई

0
57

 

रायगढ़ । खरसिया थाना क्षेत्र में अवैध कबाड़ के खिलाफ प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो टन कबाड़ जब्त कर एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। आज दिनांक 28 अप्रैल 2025 को दोपहर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर, थाना प्रभारी खरसिया और हमराह स्टाफ द्वारा काली मंदिर रोड स्थित धनीराम गबेल के कबाड़ दुकान पर छापेमारी की गई।













मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार दुकान के पीछे एक पीकअप वाहन क्रमांक CG-11-AB-1620 में अवैध रूप से कबाड़ का सामान भरा हुआ था। प्रशिक्षु आईपीएस श्री हर्षित मेहर अपने स्टाफ के साथ ग्राम चोढ़ा, बानीपाथर और रानीसागर का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे, तभी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर जाकर तस्दीक की गई। छापेमारी के दौरान पीकअप वाहन में लोहे के सरिया, पाइप, वाहनों के पट्टे, एंगल, प्लेट के टुकड़े, लोहे की चादरें और रेलिंग पाइप सहित भारी मात्रा में कबाड़ लदा पाया गया।

मौके पर धनीराम गबेल उपस्थित नहीं मिला। पूछताछ में धनीराम का रिश्तेदार राकेश गबेल पिता विजय कुमार गबेल उम्र 22 वर्ष निवासी परसा थाना मालखरौदा, हाल निवासी ग्राम छतौना, मिला। पूछताछ के दौरान राकेश गबेल कबाड़ सामग्री का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

राकेश के कथनों और परिस्थितियों के मद्देनजर संदेह व्यक्त किया गया कि कबाड़ चोरी का अथवा किसी अन्य अपराध से संबंधित हो सकता है। इस आधार पर आरोपी राकेश गबेल के कब्जे से लगभग दो टन वजनी कबाड़ सामग्री, जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये है, को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त कर विधिवत कार्रवाई की गई।
कबाड़ जब्ती की इस कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर के साथ एएसआई उमा शंकर धृतांत, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, बिरीछ राम साण्डे, सोमेश गोस्वामी और आरक्षक मनोज भारती शामिल रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here