Raigarh News: अवैध शराब बिक्री की तैयारी कर रहे युवक को पुलिस को रंगेहाथ धर दबोचा, देशी और अंग्रेजी शराब जब्त

0
112

रायगढ़, 4 मई 2025।  खरसिया पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की तैयारी में लगे युवक को रंगेहाथ धर दबोचते हुए उसके कब्जे से 6.3 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई 3 मई को ग्राम बांसमुड़ा रोड पर की गई, जब मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक खरसिया के मदनपुर की ओर से देशी और अंग्रेजी शराब लेकर मोटरसाइकिल से ग्राम बांसमुड़ा की ओर परिवहन कर रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर थाना खरसिया की टीम ने तत्काल बांसमुड़ा रोड पर रेड मारकर संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 35 पाव अवैध शराब—जिसमें 20 पाव देशी प्लेन और 15 पाव जम्मू स्पेशल व्हिस्की शामिल है—बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 6.3 लीटर और बाजार मूल्य लगभग ₹3400 है ।













आरोपी की पहचान हेमंत डनसेना पिता पुरनलाल डनसेना, उम्र 27 वर्ष, निवासी भालूनारा, थाना खरसिया के रूप में हुई है। शराब के साथ उसकी पैशन प्रो मोटरसाइकिल (CG-13Z-0489) भी जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here