पीएम नरेन्द्र मोदी आज रायगढ़ में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

0
39

6,350 करोड़ की नई रेल परियोजनाओं की देंगे सौगात

रागयढ़ टॉप न्यूज 14 सितंबर 2023। पीएम मोदी के कोड़ातराई आमसभा में 15 विधानसभा के लोग शामिल होंगे। रायगढ़ में सार्वजनिक कार्यक्रम में 6,350 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
चांपा से जामगा के बीच तीसरी रेल लाइन, पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन और अन्य परियोजनाएं शामिल है। रेल परियोजनाएं क्षेत्र में यात्रियों की आवाजाही के साथ-साथ माल ढुलाई को सुविधा मिलेगी।
चांपा और जामगा रेलखंड के बीच 98 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन का निर्माण करीब 796 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। नई रेल लाइनों से क्षेत्र के कनेक्टिविटी सुधार होगा। पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन 50 किमी लंबी है, इसका निर्माण लगभग 516 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।























वहीं रायगढ़ सहित विभिन्न जिलों में 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। 1 लाख सिकल सेल काउंसलिंग कार्ड का भी वितरण होगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचन्दन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद गोमती साय शामिल होगी। पीएम दौरे के एक दिन पहले बुधवार को चुनाव प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, चुनाव के सहप्रभारी नतीन नबीन, सांसद गोमती साय सहित अन्य ने वहां का निरीक्षण किया है।

जी 20 के सफल संचालन के बाद पीएम मोदी पहुंच रहे रायगढ़: साव
बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पत्रकार वार्ता कहा कि जी 20 के सफल संचालन पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है, पूरी दुनिया में देश के नाम को गौरान्वित किया है। इसके बाद पीएम मोदी रायगढ़ आ रहे है जिसमें वे 6 हजार करोड़ से अधिक की सौगात क्षेत्र की जनता को देंगे। विजय संकल्प रैली को भी संबोेधित करेंगे, इसकी तैयारी भी पूरी हो गई है। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के खिलाफ विजय शंखनाद रैली का शुभारंभ करेंगे।

एडीजी प्रदीप गुप्ता ने देखा फाइनल रिहर्सल
14 सितंबर को रायगढ़ के कोड़ातराई में प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए कार्यक्रम को लेकर बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियों का जायजा अधिकारियों द्वारा लिया गया । प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जिंदल एयर स्ट्रीप, कोड़ातराई आयोजन स्थल, रूट प्लान के साथ अन्य सभी तैयारियों का जायजा लिया गया। सुबह कार्यक्रम सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी के एडीजी प्रदीप गुप्ता द्वारा आईजी अजय यादव, आईजी पुलिस मुख्यालय डॉ. संजीव शुक्ला तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ फाइनल रिहर्सल देखा गया । उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, मार्ग सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया है।

पीएम दौरे पर यह रहेगी खास
पीएम दौरे के लिए नई दिल्ली से उत्कल एक्सप्रेस में मंगलवार को विशेष कोच से तीन बुलेटफ्रूप गाड़ी रायगढ़ पहुंची है।
पीएम दौरे में कार्यक्रम में उनके भोजन की व्यवस्था रायपुर के बड़े फाइव स्टॉर होटल के कुक बनाएंगे।
मंच की व्यवस्था संभालने और संचालन के लिए एसईसीएल के माध्यम से दिल्ली से एक पूरी टीम को बुलाया गया है।
दर्शक दीर्घा से मुख्य मंच तक पीएम मोदी को जाने के लिए गुजरात से रायगढ़ ओपन जीप मंगवाया गया है, इसे एनटीपीसी ने मंगवाया है।

सारंगढ़, सराईपाली जाने वाली एनएच रहेगी बंद, इन मार्गों का करें उपयोग
ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरुवार को कोड़ातराई में प्रस्तावित कार्यक्रम दौरान व्हीव्हीआईपी सुरक्षा एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बुधवार को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चंद्रपुर, रेंगालपाली, खरसिया, पूंजीपथरा पॉइंट से आने वाले भारी गाड़ियां का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। छोटे वाहन कार, जीप, टैक्सी व मोटरसाइकिल रायगढ़ से होते हुए सारंगढ़, रायपुर की ओर जाना है वह रायगढ़ से रेंगालपाली रोड में लारा तिराहा होते हुए पुसौर बोरोडीपा चौक से थाना सरिया होते हुए चंद्रपुर से सारंगढ़ या बरमकेला होकर सारंगढ़, रायपुर की तरफ जाएगी। सारंगढ़ से रायगढ़ की ओर आना है वे चंद्रपुर से डभरा मार्ग होते हुए रायगढ़ आ सकते हैं या फिर चंद्रपुर से सरिया मार्ग का उपयोग कर पुसौर बोरोडीपा चौक से लारा रोड़ होते हुए रेंगालपाली रोड़ से रायगढ़ की ओर आ जा सकते हैं । वही धरमजयगढ़, घरघोड़ा मार्ग से रायगढ़ की ओर आने वाले वाहन छाल से खरसिया मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी यह जानकारी
पीएम मोदी ने लिखा है- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे।

कोड़ातराई में दोपहर 2:50 बजे प्रधानमंत्री का होगा आगमन
रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में 14 सितंबर को दोपहर 2:50 बजे प्रधानमंत्री का आगमन होगा। पीएम मोदी रायगढ़ के जिंदल एयरस्ट्रीप पर लैंड करेंगे। इसके बाद सीधे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल कोड़ातराई जाएंगे। जहां 3 बजे हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम होगा। इसके बाद वहीं पर 3: 25 बजे से पीएम मोदी की बड़ी आम सभा होगी। सभा में लाखों की संख्या में लोग पीएम को सुनने पहुंचेंगे।

जनसभा में लाखों लोगों की भीड़ जुटाने का दावा
इससे पहले पीएम मोदी 7 जुलाई को रायपुर में आम सभा में चुनावी शंखनाद कर चुके है। बीजेपी ने दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा के लिए लाखों कार्यकर्ताओं को न्योता भेजा गया है. इसके अलावा ये भी कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता हैं और उनकी हर जनसभा में पिछली जनसभा की तुलना में रिकॉर्ड तोड़ जनसैलाब उमड़ता ही है। इससे पहले पीएम मोदी की रायपुर जनसभा में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटी थी।

पीएम मोदी के दौरे पर बारिश का टेंशन
पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के पहले मौसम विभाग ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। क्योंकि बुधवार शाम से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इसके अलावा अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमे रायगढ़ जिला भी शामिल है। इसके अनुसार रायगढ़ में भी कल भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने वॉटरप्रूफ डोम लगाया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here