सारंगढ़। तेज रफ़्तार पिकअप आनियांत्रित होकर पलटी जब बारात से लौट रही पिकअप वाहन में सवार सारंगढ़ के छुहिपाली ग्राम के 16 लोग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होगए सभी लोग अपने ग्राम छूहीपाली लौट रहे थे शासकीय अस्पताल में उस वक्त कोहराम मच गया, शासकीय आस्पताल में सब लोगो का इलाज जारी है जिससे 16 में 4 मरीज गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें तत्काल रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया।





सारंगढ़ शासकीय अस्पताल में उस वक्त कोहराम मच गया, जब बारात से लौट रही पिकअप वाहन में सवार सारंगढ़ के छुहिपाली ग्राम के 16 लोग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होगए सभी लोग अपने ग्राम सही पाली लौट रहे थे।
दुर्घटना की खबर मिलते ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष ताराचंद देवांगन गोल्डी नायक संपादक एवं जिला पंचायत के सदस्य विनोद भारद्वाज अपने साथियों के साथ अस्पताल पहुंचे और वहां मरीज का हाल जाना मरीजों की संख्या ज्यादा होने और एकमात्र डॉक्टर होने को लेकर गोल्डी नायक ने तत्काल सीएमएचओ डा निराला से बात की व अन्य चिकित्सको को भेजने की बात कही, जिस पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर साय पहुंचे और मरीज का उपचार किया।
जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन में मरीजों के परिजनों से अलग से मुलाकात कर उन्हें डैंड्रफ बताया डांस बनाया जिला पंचायत सदस्य विनोद भारद्वाज ने उचित इलाज करने और ग्रामीण तथा मरीजों को पूरा सहयोग करने की बात कही। गौरतलब हो की 16 में 4 मरीज गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें तत्काल रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया। उक्त अवसर पर अस्पताल में जिला अध्यक्ष के साथ कांग्रेस नेता राजू यादव बिजेंद्र पटनायक टांडेल प्रवेश साथ रहे।
