रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जनवरी 2024 – – हुंडई मोटर इंडिया ने 16 जनवरी को पूरे भारत में अपनी मोस्ट अवेतेड क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 को लांच कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले से ही ओपन कर रखी थी। वहीं इस शुभ अवसर पर आज रायगढ़ शहर के सुप्रसिद्ध गोयल हुंडई शो रुम में भी 17 जनवरी को शाम चार बजे नई क्रेटा कार फेसलिफ्ट 2024 का शो रुम संचालक देश में अपनी एक अलग ही विशिष्ट पहचान बना चुके आशीष गोयल के दिशा निर्देशन में बेहद खुशनुमा माहौल में लांच किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक उपाध्याय ने हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 का दीप प्रज्ज्वलन व रिबन काटकर लांच किया। इस अवसर पर न्यू क्रेटा के सम्मानीय कस्टमर शहर के गणमान्य व्यक्ति, आल बैंक फॉयनेंशर एवं सेल्स मैनैजर, सर्विस मैनेजर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 की खासियत – –
वहीं गोयल हुंडई शो रुम के संचालक आशीष गोयल ने बताया कि हुंडई की इस नई कार क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 में कई सारे एडवांस फीचर एड किए हैं। और न्यू आकर्षक लुक में ब्लैक क्रोम प्रैरामेट्रिक रेडियेटर ग्रिल दिया गया है साथ ही quad beam led headlamp connecting led rail lamp, horizon led positioning lamp drl दिया गया है जो कि कार के लुक का आकर्षक बनता है। साथ ही हुंडई ने smart adastechnology के 21 safety features एड किए हैं।
गोयल हुंडई शो रुम में उपलब्ध – –
हुंडई न्यू क्रेटा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 1099900/ एक्स शो रुम प्राइस से है। जिसमें मॉडल E. Ex. S. S(o), Sx Tech और Sx(o) आ रहा है। जो की तीन vriants-1.5 mpi petro/ 1.5 turbo gdi petro / 1.5 crdi diesel आएंगे और साथ ही manual transmission के साथ automatic वर्जन में “ivt/dct का भी आप्शन है। वहीं न्यू क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 में 6 कलर आप्शन दिया गया है। जिसमें एक ड्यएल टोन कलर का भी आप्शन आया है और साथ ही दो नए कलर भी दिए गए हैं। न्यू क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 की टॉप मॉडल की टेस्ट ड्राइव गोयल हुंडई शो रुम जिंदल रोड़ रायगढ़ में उपलब्ध है। जिसके लिए ग्राहक को सुविधानुसार होम विजिट कर टेस्ट ड्राइव भी दी जाएगी।