खरसिया के ग्राम रजघटा में पंडित दीपक कृष्ण महाराज सुनाएंगे श्रीमद् भागवत की कथा

0
148

खरसिया। खरसिया के ग्राम रजघटा में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात कथा प्रवक्ता पंडित दीपक कृष्ण महाराज (ग्राम घघरा, खरसिया) दिनांक 26 अप्रैल से 04 मई तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की कथा सुनाएंगे। जिसमें आचार्य पुरोहित निशीभुषण दुबे होंगे। कथा शुभारंभ करने से पहले 26 अप्रैल को दोपहर 03 बजे से भव्य कलश यात्रा निकालकर वेदी पूजन किया जाएगा, वहीं अगले दिन 27 अप्रैल से श्रीमद् भागवत की कथा प्रारंभ होगी। यह कथा दोपहर 03 बजे से प्रभु कृपा तक कथावाचक पंडित दीपक कृष्ण महाराज के श्रीमुख से श्रद्धालुओं को श्रवण कराया जाएगा।

बता दें की नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा – 26 अप्रैल भव्य कलश यात्रा, वेदी पूजन। 27 अप्रैल कथा महात्म्य कथा प्रारंभ, गोकर्ण उपाख्यान। 28 अप्रैल महाभारत प्रसंग, कपीलोख्यान, ध्रुव चरित्र। 29 अप्रैल भरत प्रसंग, प्रहलाद चरित्र, 30 अप्रैल वामन प्रसंग, श्री राम चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव। 1 मई बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजन। 2 मई महारास प्रसंग, उद्धव चरित्र, श्री कृष्ण रुक्मणी मंगल। 3 मई सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, श्री कृष्णा गोलोक प्रस्थान, चढ़ोत्री। 4 मई हवन यज्ञ, सहस्त्रधारा स्नान, ब्राह्मण भोज, प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगी।























सादर निवेदन : आप सब इस मानव जीवन की पुनीत सत्कर्म में इष्ट मित्रों सहित पधारकर जीवन कृतार्थ करें।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here