Raigarh News: ढ़ाई करोड़ रूपए के धान की हेराफेरी; टेंडानवापारा सोसाइटी का मामला, एफआईआर करने के आदेश

0
258
एफआईआर कराने के लिए अपेक्स बैंक के अफसरों को कहा गया, अफसर ही दिलाई बरत रहे
रायगढ़। धान खरीदी खत्म हुए ढ़ाई माह का समय होने को आ रहा है, लेकिन सोसाइटियों में धान शार्टेज की स्थिति क्लियर नहीं हो रही है। जिले के दो सोसाइटियों के खिलाफ एफआईआर किया जा चुका है, अब सिर्फ घरघोड़ा के टेंडानवापारा को करीब दो करोड़ 21 लाख से अधिक का धान को सरकारी खाते में जमा ना कराकर + उसकी हेराफेरी कर दिए है।
इसमें टेंडानवापारा सोसाइटी के खिलाफ कलेक्टर के अनुमोदन से एफआईआर कराने का आदेश अपेक्स बैंक को दिया गया है। लेकिन अपेक्स बैंक के अफसर ही इसमें कार्रवाई नहीं करने को लेकर हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है। लैलूंगा के केशला में भी काफी मात्रा में धान का शार्टेज बचा हुआ था, लेकिन सहकारिता विभाग ने दबाव बनाया तो राशि जमा कराई।
टेंडा नवापारा की सोसाइटी में 7 हजार 159 क्विंटल धान का जो सरकारी खाते में जमा कराया जाना था, उसे सोसाइटी प्रबंधक ने जमा नहीं कराया गया था। इसी तरह की स्थिति लैलूंगा के केशला सोसाइटी की भी थी, बताया जाता हैं कि वहां पर भी 2615 क्विंटल धान जमा कराया जाना था, इसमें डीआरसीएस ने सोसाइटी प्रबंधक पर दबाव बनाया और अपराध दर्ज कराने के चेतावनी दी तो केशला सोसाइटी संबंधी प्रबंधक और कर्मचारियों ने धान जमा करा दिया। लेकिन टेंडा नवापारा की सोसाइटी प्रबंधकों और कर्मचारियों को बार बार मौका दिए जाने और समझाइश के बाद भी धान जमा नहीं कराया गया। इसके बाद टेंडानवापारा सोसाइटी प्रबंधक और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर कराए जाने की तैयारी है। इसके लिए डीआरसीएस और खाद्य विभाग के अफसरों के माध्यम प्रक्रिया होने के बाद प्रशासनिक अफसरों के पास फाइल भेजी गई थी। उसमें अपेक्स बैंक के अफसरों के माध्यम से एफआईआर की कार्रवाई की जानी है, लेकिन इस पर बैंक प्रबंधन ही कार्रवाई की फाइल को दबाकर रखे हुए हैं, बताया जाता हैं कि कलेक्टर ने भी कुछ दिनों पहले अपेक्स बैंक के अफसरों पर नाराजगी जताई थी।
2 करोड़ 21 लाख रूपए हेराफेरी
घरघोड़ा के टेंडा नवापारा में सोसाइटी संचालको को सरकारी खातें में करीब 2 करोड़ 21 लाख रूपए के धान को जमा कराया जाना था। करीब ढाई माह का समय देने के बावजूद भी सोसाइटी प्रबंधक ने ना तो धान जमा कराया और ना ही पैसा सरकारी खातें में जमा कराया गया। इसे देखते हुए अब प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाना है। अब तक तमनार और खरसिया के तिउर सोसाइटी के खिलाफ एफआईआर किया जा चुका है, सिर्फ एक ही सोसाइटी के खिलाफ ही कार्रवाई किया जाना बचा हुआ है, लेकिन अपेक्स बैंक के अफसर टेंडा नवापारा के सोसाइटी प्रबंधकों पर दयादृष्टि दिखा रहे है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here