“कुछ याद इन्हें भी कर लें -सह कृतज्ञता-नमन” अभियान के तीसरे दिन
मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के महासंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत “कुछ याद इन्हें भी कर लें -सह कृतज्ञता-नमन” अभियान के तीसरे दिन स्व.पुरुषोत्तम अग्रवाल सहित स्व.स्व.रोशन अग्रवाल , स्व.यशवंत षडंगी एवं स्व.लखन लाल चौबे , स्व.रतन लाल के अवदानों को नमन किया गया। उल्लेखनीय है कि स्व.लखनलाल चौबे के परिजन बाहर रहते हैं। अतः उनके सुपुत्र दीपक चौबे से मोबाईल द्वारा बात हुई और अब कृतज्ञता-नमन पत्रिका पोस्ट के द्वारा उन तक भेजी जायेगी।





