हत्याकांड के कुख्यात फरार अपराधी गुड्डु मुस्लिम का लास्ट लोकेशन ओडिसा मिला, सारंगढ़ पुलिस ने बढ़ाई चेंकिग

0
43

रायगढ़।  उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में हुए बहूचर्चित उमेश पाल हत्या कांड के कुख्यात फरार अपराधी गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सीमावर्ती ओड़िसा के सोहेला इलाके मे छिपे होने कि सुचना के चलते सारंगढ़ बिलाईगढ़ की पुलिस ने बार्डर इलाके में कड़ी नाकेबंदी करते हुए हर आने जाने वाली गाड़ियों की तलाशी कर रही है।

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे ओडिसाके सोहेला व बरगढ़ इस जिले की सरिया, डोंगरीपाली थाना से जुड़े हुए है जिसके चलते बार्डर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है वहीं सभी संदिग्ध कि जाँच कि जा रही है। दो दिन पहले फरार कुख्यात अपराधी गुड्डु मुस्लिम की अंतिम लोकेशन छत्तीसगढ़ व ओड़ीसा के बरगढ़ जिला के इलाके में मिली थी, जहां उसके छिपे होने कि सुचना के चलते उत्तरप्रदेश एसटीएफ टीम ने छापेमार कार्रवाई की है।  आशंका  इस बात कि लगाईं जा रही है कि यूपी एसटीएफ के टीम के पहुँचने के पहले ही गुड्डू मुस्लिम फरार हो गया।
ओड़ीसा का भठली छत्तीसगढ़ बार्डर के सारंगढ़ जिला के सरिया थाना से लगा है, और कुछ साल पहले सिमी स्लीपर सेल के दो आतंकी सारंगढ़ से ही गिरफ्तार हुए थे, इस तरह के कुख्यात बदमाशों के छिपने के तरीको कि बात करें तो ऐसे लोग किसी बड़े शहर के अलावा इस तरह के छोटे कस्बाई इलाको मे छिपने का अड्डा बनाते हैं। फिलहाल इस बात कि भी आशंका प्रबल है कि गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ मे छीपा हो सकता है, हालांकि यूपी एसटीएफ ने सारंगढ़ पुलिस अधिकारी से संपर्क नहीं किया है।























बमबाज व कुख्यात अपराधी गुड्डु मुस्लिम की लोकेशन मिलने के दौरान उत्तरप्रदेश एसटीएम को छत्तीसगढ़ के महासमुंद के रहने वाले राजा खान के साथ भी तार जुड़े रहने की जानकारी मिली थी और एसटीएफ की टीम ने बकायदा राजा खान से दो दिन तक गहन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया है। इस पूरे मामले में सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कहते हैं कि सोशल मीडिया व अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के बाद जिले के ओडिसा बार्डर से लगे इलाकों में नाकेबंदी की गई है। साथ ही साथ हर गाड़ियांे की भी तलाश करके संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। उनका कहना है कि सतत निगरानी इस बात को लेकर भी है कि अपराधी इस सीमा के आसपास दिखे तो उनको पकड़ा जा सके।

गौरतलब है कि प्रयागराज मे हुए उमेश पाल हत्याकांड मे गुड्डू मुस्लिम और शाहिस्ता कि तलाश में अब तक करीब 5-6 राज्यों के अलग अलग इलाकों मे छापेमारी कर चुकी है जिससे अभी तक यूपी एसटीएफ के हाथ नहीं लगी। इस मामले में सारंगढ़ एडिशनल एसपी महेश्वर नाग का कहना हैं की सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला ओड़िसा राज्य से जुड़े होने के कारण सरहद पर चेकिंग पोष्ट बनाये गए हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here