विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने ग्रहण किया “बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटी विद एक्सीलेंस इन मैनेजमेंट एजुकेशन इन इंडिया” सम्मान प्रमाण–पत्र एवं स्मृति चिन्ह
रायगढ़, 20 दिसंबर 2024. ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ को प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में अकादमिक गतिविधियों में उत्कृष्टता के साथ-साथ, अनुसंधान-नवाचार, वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए ज्ञान के अनुप्रयोग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य एवं अन्य सभी पहलुओं में नवाचार, नेतृत्व और उत्कृष्टता के लिए “बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटी विद एक्सीलेंस इन मैनेजमेंट एजुकेशन” अवार्ड से सम्मानित किया गया। विज्ञानं भवन, नई दिल्ली में 19 दिसंबर 2024 को टॉपनॉच फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की ओर से ये पुरस्कार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने ग्रहण किया। टॉपनॉच फाउंडेशन एक वैश्विक गतिशील अनुसंधान कंपनी है जो रेटिंग, अनुसंधान और विश्लेषण सेवाएँ प्रदान करती है।
विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 19 दिसंबर को आयोजित अटल सम्मान समारोह-2024 कार्यक्रम में प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय के उल्लेखनीय योगदान को “बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटी विद एक्सीलेंस इन मैनेजमेंट एजुकेशन इन इंडिया” अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। ओपीजेयू के कुलपति डॉ. आर. डी. पाटीदार ने विश्वविद्यालय की ओर से यह प्रतिष्ठित सम्मान श्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कानून और न्याय एवं संसदीय मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार; श्री तोखन साहू, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री, भारत सरकार; श्रीमती रक्षा खडसे, केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री, भारत सरकार; और प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेत्री, सुश्री काजल अग्रवाल से यह सम्मान (प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह) प्राप्त किया। सम्मान ग्रहण करने के पश्चात कुलपति डॉ. आर. डी. पाटीदार ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम जेएसपी के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल जी और विश्वविद्यालय की माननीया चांसलर श्रीमती शालू जिंदल जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि माननीया चांसलर श्रीमती शालू जिंदल जी की उत्कृष्टता के प्रति अथक प्रतिबद्धता, सतत मार्गदर्शन एवं प्रेरणा का ही प्रत्यक्ष परिणाम है और पूरा विश्वविद्यालय परिवार उनके प्रति आभारी है। शैक्षणिक विकास, नवाचार और नैतिक नेतृत्व के माहौल को पोषित करने के प्रति उनके समर्पण ने हमारे संस्थान की नींव को आकार दिया है, जिससे हम उल्लेखनीय मील के पत्थर हासिल करने में सक्षम हुए हैं। इस उपलब्धि के लिए पूरा विश्वविद्यालय परिवार उनके प्रति आभारी है। विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई प्रेषित करते हुए डॉ पाटीदार ने कहा की यह सम्मान न केवल हमारे विश्वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता का प्रतिबिंब है, बल्कि प्रबंधन शिक्षा के सभी पहलुओं में नवाचार, नेतृत्व और उत्कृष्टता की हमारी निरंतर खोज का भी प्रतिबिंब है। हम सभी इस सम्मान से बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जो हमें ज्ञान, अनुसंधान और व्यावहारिक अनुप्रयोग की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। यह सम्मान प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने में हमारे संकाय, कर्मचारियों और छात्रों की अटूट प्रतिबद्धता, कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। ओपीजेयू की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनुराग विजयवर्गीय ने भी सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को बधाई दिया और कहा की भारत में प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता के साथ सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालय की यह मान्यता भविष्य के व्यावसायिक लीडर्स को आकार देने और प्रबंधन शिक्षा में मानक स्थापित करने में ओपीजेयू के अनुकरणीय प्रयासों का सम्मान है।
ज्ञातव्य हो की रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। वर्त्तमान में विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग (डिप्लोमा, बी.टेक., एम.टेक., एवं पीएचडी), मैनेजमेंट (बीबीए, बी कॉम-ऑनर्स, बीए- ऑनर्स, एमबीए एवं पीएचडी) एवं साइंस (बीएससी-ऑनर्स, एमएससी एवं पीएचडी) के पाठ्यक्रम संचालित हैं। विश्वविद्यालय विश्व स्तर के पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है; और यह विश्वविद्यालय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन की विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए डेडिकेटेड रूप से कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय स्तर के अनेक सम्मानों से सम्मानित ओपीजेयू को हाल ही में राष्ट्रीय मूल्याङ्कन एवं प्रत्यायन परिषद् द्वारा NAAC “A” ग्रेड प्रदान किया गया है, जो की विश्वविद्यालय की अकादमिक एवं प्रशासनिक उत्कृष्टता को रेखांकित करता है।