रायगढ़। देश भर में नीट यूजी 2025 की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। इस बार सिर्फ सरकारी संस्थानों को ही एग्जाम सेंटर बनाया गया था, रायगढ़ में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। शहर में 6 सेंटरों में 2187 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। हालांकि एग्जाम देने आए स्टूडेंट्स की जांच में काफी कड़ाई की गई। परीक्षार्थी शरीर में लोहे से जुड़ा कोई भी सामान पहना हुआ था तो उसे उतारने की सलाह दी गई, जो स्टूडेंट्स बैसलेट, चांदी, लोहा का कड़ा पहने हुए थे उसे भी उतारा गया। वहीं स्टूडेंट्स सामान्य कपड़े जिसमें किसी तरह लोहा का कोई भी चीज ना लगा हो, ऐसे कपड़े पहनकर आने के लिए कहा गया। शहर में इस एग्जाम के लिए डिग्री कॉलेज, नटवर स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज, जूटमिल स्कूल, किरोडीमल नगर स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय में स्टूडेंट्स के एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। हालांकि केन्द्रीय विद्यालयों बालों का खेल
अधिकांश एग्जाम सेंटरों में स्टूडेंटस की अनुपस्थिति काफी कम थी। हर एग्जाम सेंटर में पुलिस बल के साथ प्राईवेट सुरक्षा कर्मी मौजूद थे, सेंटरों में हर क्लासरूम में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से जो प्रश्न पत्रों का लिफाफा आया हुआ था, क्लास रूम में बच्चों के सामने में ही प्रश्नपत्रों के लिफाफे के सील पैक को खोलकर उसे वितरित किया गया, इस बार एग्जाम को लेकर काफी कड़ाई बरती गई, क्योकि पिछले साल एग्जाम में पेपर लिक होने और कई विवादों में रहने के कारण इस बार और कड़ाई बरती गई।
टाइम मैनेजमेंट नहीं कर पाए
नीट परीक्षा पहली बार देने वाले स्टूडेट्स ने बताया कि फिजिक्स का पेपर थोड़ा लैन्दी था, यह पेपर स्टूडेंट्स के लिए थोड़ा परेशानियों वाला रहा, स्टूडेंट्स का कहना था कि फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बॉयोलाजी तीन पेपर के लिए करीब तीन
घंटे समय दिया गया था, टाइम मैनेजमेंट सही नहीं होने की वजह से कई छात्र छात्राओं के प्रश्न छूट गए। इसकी वजह से स्टूडेंट्स के चेहरे में उदासी छाई रही।
हालांकि पूरे एग्जाम के समय पैरेट्स के दिल धड़कने तेज रही, पूरे समय तक अभिभावक भी एग्जाम सेंटर के बाहर ही दुकानों और गुमटियों में खड़े रहे। नटवर स्कूल में 360 को एग्जाम देना था लेकिन परीक्षा देने के लिए 335 पहुंचे हुए थे, डिग्री कॉलेज में भी 480 स्टूडेंट्स में सिर्फ 5 छात्र परीक्षा नहीं देने पहुंचे, पॉलिटेक्निक कॉलेज में 480 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, उसमें 472 एग्जाम देने पहुंचे, जूटमिल स्कूल में भी 240 दर्ज संख्या थी, लेकिन 228 ने एग्जाम दिए, किरोड़ीमल नगर स्कूल में 220 दर्ज संख्या थी, यहां पर भी 207 एग्जाम दिए, केंद्रीय विद्यालय 480 दर्ज संख्या थी जिसमें 470 उपस्थित थे।
