NEET Exam: सेजेस कापू के दो छात्र ने पहले ही प्रयास में बनायी मेरिट सूची में जगह, शिक्षकों की प्रेरणा और मेहनत से मिली सफलता

0
249

रायगढ़, 3 सितम्बर 2024/ सफलता मेहनत, लगन और निरंतर अध्ययन से ही मिलती है, यह सिद्ध किया है स्वामी आत्मानन्द विद्यालय, कापू के दो होनहार बच्चों ने। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम, कापू में वर्ष 2023 में अध्ययनरत छात्र रामसिंह और जय गुप्ता का चयन वर्ष 2024 की नीट परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण होकर मेरिट सूची में स्थान पाया है।

आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा रायपुर द्वारा 30 अगस्त 2024 को जारी प्रथम ऑनलाइन आबंटन सूची में रामसिंह को शासकीय मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर और जय गुप्ता को शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर में प्रवेश हेतु चयन किया गया है। ज्ञात हो दोनों छात्र शुरू से होनहार रहे है। उन्होंने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में रामसिंह को 92 प्रतिशत एवं जय गुप्ता को 88.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये थे। छात्रों को नीट में प्राप्त अंको एवं उनकी पूर्व प्रतिभा को देखते हुये शाला परिवार ने 15 अगस्त 2024 को शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्याम बिहारी शर्मा, समिति के अन्य सदस्य,गणमान्य नागरिकों एवं संस्था प्राचार्य बी एन प्रसाद ने विद्यालय परिवार की ओर से अग्रिम बधाई देते हुये सम्मानित किया गया। उनके चयन होने पर शाला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्याम बिहारी शर्मा, प्राचार्य बी.एन.प्रसाद एवं समस्त शालेय परिवार ने बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here