सारंगढ़। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस – प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ बस स्टैंड में आज दिनांक 24.05.25 को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को बस स्टैंड परिसर स्थित रैन बसेरा में संदिग्ध लावारिस बैग मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण, बम डिस्पोजल टीम , ट्रैकर डॉग सहित मौके पर पहुंची।इसी क्रम में अन्य विभागों जैसे अग्नि शमन, एम्बुलेंस,पानी टैंकर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी मौके पर उपस्थित हुए।






संदिग्ध बैग को कार्डन करते हुए परिसर में उपस्थित नागरिकों और यात्री बसों को सुरक्षित परिसर से बाहर निकाला गया ।इस दौरान पुलिस अधिकारी जानता को बार बार संयमित रहने की हिदायत दे रहे थे ।पूरे परिसर की चेकिंग की गई,बम डिस्पोजल टीम के द्वारा बम डिस्पोजल ब्लैंकेट से कवर हुए बम डिस्पोज कर सुरक्षित स्थान भेजा गया।पुलिस प्रशासन के द्वारा नागरिकों को आश्वासन दिया गया कि हर परिस्थिति में पुलिस और प्रशासन उनके साथ है और उनकी सुरक्षा को लेकर कर्तव्यबद्ध है।
