ग्राम गड़उमरिया में विधायक प्रकाश नायक ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

0
31

रायगढ़- आप लोगो द्वारा मुझे सामूहिक एवम निजी आयोजनों को लेकर होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया था।जिसे लेकर मेरे द्वारा विधायक मद से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी।जहा वर्तमान के अब सामुदायिक भवन बनकर तैयार है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत गड़उमरिया में आयोजित सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बता कि मेरे विधानसभा में आपका ग्राम सबसे बड़े ग्राम पंचायतों में शुमार है।जो मुझे अत्यंत लोकप्रिय भी है।आप लोगो के द्वारा ग्राम में विकास कार्यों को लेकर जो भींगे रखी गई है उसे लगातार पूरा किया जा रहा है।प्रदेश में विगत 4 वर्षो से कांग्रेस की सरकार है।जो लगातार गांव,गरीब,किसान युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है।तो वही दूसरी और भाजपा की मोदी सरकार लगातार महंगाई बढ़ाने का कार्य करने में लगी है।प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार ने जहा धान की कीमत में वृद्धि की।वही नरेंद्र मोदी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर उद्योगपतियो का कर्जा माफ करने में लगे है।

विधायक की संवेदनशीलता के कायल ग्रामवासी
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक विकास कार्यों को लेकर जितने गंभीर है।उतनी ही संवेदनशीलता उन्हे आमजन की समस्याओं को लेकर भी देखने को मिली है।यही कारण है कि विधायक के समक्ष ग्राम गड़उमरिया के रहवासियों द्वारा आयोजनों को लेकर रखी गई सामुदायिक भवन निर्माण की मांग पर न केवल गंभीरता दिखाई बल्कि विधायक मद से साढ़े 6 लाख रुपए के राशि की स्वीकृति दिलाते हुए निर्माण कार्य में भी तेजी लाने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया था।जिसका सुखद परिणाम सामुदायिक भवन के निर्धारित समय में पूर्णता के रूप के सामने है।जिसे लेकर ग्रामीणों में भी अपार हर्ष देखने को मिल रहा है।











इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से किरण पंडा,जनपद सदस्य शशि प्रभा मनोज भारद्वाज,सरपंच गणेशराम खड़िया,उपसरपंच नरेंद्र सागर चौधरी, शत्रुघन मेहर,शेख जुम्मन,नरेंद्र पंडा,संत कुमार श्रीवास,दीनदयाल साव,मनोज, तिरिथराम,गीतराम लहरे,उपेंद्र मेहर,श्यामलाल ,कुलसाय सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् भारी संख्या में ग्रामिणजनो की उपस्थिति रही।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here