रायगढ़- ग्रामीण अंचलों में माताए बहने विहान आजीविका मिशन से जुड़कर कई कार्य कर रहे है।मछली पालन,अगरबत्ती निर्माण,सिलाई,पेंटिंग, दोना पत्तल निर्माण सहित कुल 28 कार्यों को योजनांतर्गत शामिल किया गया है।उक्त कार्यों को कर माताए बहने आय की एक निश्चित राशि जमाकर विहान समिति में पूंजी बनाती है।जिसे आवश्यकता पड़ने पर ऋण के माध्यम से राशि उपलब्ध होती है।जो उनके आर्थिक निर्भरता के लिए एक बड़ी व्यवस्था है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा जनपद पंचायत पुसौर के इंद्र प्रस्थ स्टेडियम में आयोजित विहान समिति के प्रथम महिला महाधिवेशन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथी के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि हमारे विहान की माता बहने आज लगभग 20 पंचायतों में सरपंच जैसे पद की अहम जिम्मेदारी संभाल रही है।वही उन्होंने विहान समूह के समस्त माताओं बहनों को सदैव आगे बढ़े की शुभकामनाए प्रदान करते हुए आमजन से अपने ऊपर प्यार और आशीर्वाद बनाए रखने मंगल कामना की गई।
