रायगढ़ टॉप न्यूज 11 मार्च। मंगलवार को शहर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया के चक्रधर नगर स्थित सरला विरला निवास में मेयर जीर्वधन चौहान पहुंचे। इस दौरान चौहान ने रतेरिया का आर्शीवाद लिया और चाय पर आधे घंटे तक शहर विकास पर चर्चा की। मेयर चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार रतेरिया को इस दौरान कहा कि आप काफी वरिष्ठ है, सुंदर और स्वच्छ रायगढ़ बनाया जाना है, इसके लिए सभी का मार्गदर्शन लिया जाएगा, भविष्य में इसी आधार पर ही काम होगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नंदकुमार पटेल, सुशील रतेरिया, अधीश रतेरिया भी मौजूद थे।





