छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, रायगढ़ जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा, निगम आयुक्त संबित मिश्रा सहित 23 IAS अधिकारियों का तबादला

0
57

जितेन्द्र यादव होंगें रायगढ़ के नये जिला पंचायत सीईओ, सुनील कुमार चंद्रवंशी होंगे रायगढ़ के नये निगम आयुक्त
देखिए आदेश की कॉपी

रायपुर, 7 जून 2023। छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशानिक फेरबदल किया गया है. सरकार ने बुधवार को राज्य में बड़े स्तर पर आधिकारियों के तबादले किए. सीएमओ छत्तीसगढ़ के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट में 23 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर सूची जारी की गई है. इसके अलावा भी राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हुए है.













छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक बार फिर से बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी की है। इस मर्तबा प्एक साथ 23 IAS अफसरों का तबादला किया गया है। वहीं 2 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। रायपुर, बिलासपुर व सरगुजा संभाग के कमिश्नर बदल दिये हैं। सचिव स्तर पर व्यापक फेरबदल किया गया है। इसी कड़ी में रायगढ़ के सीईओ अबिनाश मिश्रा का जिला पंचायत रायपुर तबादला हो गया तो वही उनके स्थान पर जितेन्द्र यादव सीईओ जिला पंचायत जशपुर रायगढ़ आ रहे हैं। संबित मिश्रा आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायगढ़ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जशपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है वही उनके स्थान पर सुनील कुमार चंद्रवंशी अपर आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर को नगर निगम रायगढ़ आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here