रायगढ़। जिले के प्रमुख मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर रखी है।
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिले के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। गौरीशंकर मंदिर, निकले महादेव और पहाड़ मंदिर स्थिम शिवालय में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का केंद्र बना हुआ है। शिव मंदिरों में बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक किया जा रहा है।






महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार की सुबह से ही शिव मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगा हुआ है। बाबा धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। महिला, पुरूष और युवतियां भारी संख्या में बाबाधाम पहुंचकर पूजा अर्चना पश्चात यहां आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे है। बाबा धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। श्रद्धालुओं की इतनी संख्या में पहुंच रहे है कि एक किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है। इस पावन पर्व पर पूरा रायगढ़ जिला शिवमय वातावरण में डूबा हुआ है। जहां श्रद्धालु भक्ति और आस्था के साथ भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं।
