Raigarh News: युवाओं को कैरियर गाईडेंश हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ, अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की पहल

0
57

रायगढ़। ग्रीष्म कालीन अवकाश के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास रत दसवीं बारहवीं छात्र छात्राओं को प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कैरियर गाइड हेतु मोटिवेट करने के लिए अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कोचिंग का आज वरिष्ठ व्याख्याताओं के कर कमलों से पूज्य अघोरेश्वर के तैल चित्र की विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया है।

गत वर्ष 5 मई को शुभारंभ यह निःशुल्क कोचिंग चालीस दिनों तक चली थी यह कोचिंग का दूसरा वर्ष है। 35 वर्षों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुट मिल में अंग्रेजी के व्याख्याता राम गोपाल शुक्ला ने शुभारंभ के दौरान छात्र छात्राओं को कहा इस कोचिंग का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवास रत छात्र छात्राओं को विशिष्ट एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा कठिन विषयों पर उचित मार्ग दर्शन दिया जाएगा ताकि वे 10 एवं बारहवीं कक्षा के साथ साथ प्रवेश परीक्षा की तैयारी के भी काम आ सके। पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी की प्रेरणा से बच्चों की नींव मजबूत होगी तो उनका भविष्य संवर जाएगा। अघोरेश्वर भगवान विद्या मंदिर में पिछले 35 सालों से सेवाएं देने वाले अंग्रेजी के व्याख्याता एन एल भंडारी ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में यह संस्थान शिक्षा के साथ साथ नैतिक पक्ष को भी मजबूत बना रहा है। पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम के मार्गदर्शन में गर्मी अवकाश में निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई ताकि छुट्टी का सदुपयोग हो और बच्चे भविष्य के लिए स्वयं को तैयार कर सके। इस कोचिंग में गणित अंग्रेजी भौतिक रसायन जीव विज्ञान के विशेषज्ञ शिक्षक अपनी सेवाएं देंगे ताकि इन कठिन विषयों को लेकर छात्र छात्रा अपना संशय दूर कर सके।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरलिया में 20 वर्षों से गणित की सेवाएं देने वाले व्याख्याता गोपाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओं की आश्यकता को महसूस करते हुए पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम ने गर्मी की छुट्टी के दिनों में निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत की है ताकि 10 एवं 12 में प्रवेश लेने वाले बच्चों को समय रहते विभिन्न विषयों में मार्गदर्शन दिया जा सके इसके साथ ऐसे विद्यार्थी जो प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते है उन्हें भी उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके अलावा केरियर गाइड हेतु मोटिवेट करने का कार्य इस कोचिंग में जारी रहेगा। अघोर गुरु पीठ संस्थान के तत्वाधान में शुरू इस सेवा के जरिए नया इतिहास लिखने हेतु युवाओं के हौसलों को बुलंद किया जाएगा।













संस्था यह प्रयास करेगी ताकि युवा अनुशासन के साथ स्वय का समग्र विकास करते हुए नैतिक पक्ष को भी मजबूत करे जिससे वे समाजिक विषमता को भी दूर कर सके। बेहतर कल के लिए अपने करियर को संवारते हुए अच्छा नागरिक बने। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला के 15 वर्षों के प्राचार्य रहे कामता नाथ तिवारी ने सभी व्याख्याताओं का परिचय देते हुए सभी छात्र छात्राओं से संवाद किया ताकि छात्र छात्राओं का व्यक्तित्व विकास किया जा सके। उन्होंने कहा पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम सदैव राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा की आवश्यक बताते है। यह संस्थान शिक्षा के जरिए अलख जगाने का गवाह बन गया है। बाबा प्रियदर्शी राम जी का यह शाश्वत प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले साधन विहीन बच्चों को बड़े पदों हेतु होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए समय रहते तैयार किया जा सके। इस हेतु बाबा जी के मार्गदर्शन में ग्रीष्म कालीन कोचिंग की शुरुआत की गई है।

पूज्य बाबा जी का संदेश छात्र छात्राओं को सुनाते हुए कहा पढ़ने वाला हर छात्र छात्रा सबसे पहले सुबह उठने से लेकर सोने तक के समय को समय बद्ध अवश्य करे। अनुशासन के अभाव में शिक्षा के क्षेत्र में लक्ष्य हासिल करना कठिन है।यह अनूठा प्रयास युवाओं के हौसलों को बुलंद करने, युवाओं में जज्बा पैदा करने,यूवाओ में नैतिकता का विकास करने युवाओं में आसमान को छूने का हौसला पैदा करने, समाज में आमूल परिवर्तन लाने, समाज की रूढ़ी वादी परंपराओं को बदलने,राष्ट्र निर्माण हेतु अच्छा नागरिक बनाने, कैरियर संवारने,सहित एक बेहतर कल का निर्माण करने हेतु यह अभिनव एवम अनूठा प्रयास अघोर गुरु पीठ के तत्वाधान में शुरू किया जा रहा है।

आस पास के 18 गांव से आए छात्र छात्राओं को अनुभवी शिक्षको की टीम गणित विज्ञान सहित बोर्ड परीक्षाओ की तैयारी हेतु कैरियर गाइडेंस हेतु मार्गदर्शन देगी। कामता प्रसाद ने कहा समय का सदुपयोग हर किसी के लिए मूल्यवान है। मनुष्य का जीवन आकृति से नही बल्कि विचारो से श्रेष्ठ बनता है। शक्ति का सदुपयोग समाज हित में होना चाहिए। राष्ट्र निर्माण हेतु शिक्षा को अनिवार्य बताते हुए पूज्य पाद प्रियदर्शी राम जी के सन्देश का पाठन करते हुए कहा चरित्र निर्माण का दायित्व केवल सरकार का नही बल्कि हम सब की सामूहिक जवाबदारी है।इस दौरान मदनजी दिनेश कलानोरिया,जगदीश, केदरु मिश्रा, सी के राठौर, प्रकाश नंदे सहित गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।

बनोरा आश्रम मानव जाति के लिए अमूल्य धरोहर – ओपी चैधरी
गत वर्ष निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ करते हुए विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी ने छात्र छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा था अंचल का बनोरा आश्रम छत्तीसगढ़ राज्य की अनुपम धरोहर है। बनोरा आश्रम के निर्माण के दौरान पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी द्वारा स्थापित उद्देश्य पीड़ित मानव की सेवा एवं मानव कल्याण के लिए समर्पित है। बाबा प्रियदर्शी राम जी द्वारा जीवन की मूलभूत आवश्यकता शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में जो कार्य किए जा रहे हैं वे सराहनीय एवं वंदनीय है। पूज्य बाबा जी के सामाजिक कार्यों से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लाभ मिल रहा। गत वर्ष ओपी चैधरी ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा था शिक्षा से ही उनके जीवन के हर लक्ष्य की राह आसान हुई है।

गत वर्ष प्रारंभ हुआ ग्रीष्मकालीन निःशुल्क कोचिंग क्लासेस
शिक्षा के क्षेत्र में पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के सपनो को साकार करने के लिए ग्रीष्म कालीन कोचिंग क्लासेस शुरू की गई थी इनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवास रत बच्चों को अवकाश के दिनों में 10 एवं 12 के छात्र छात्राओं को प्रवेश परीक्षाओं के लिए मोटिवेट कर तैयार करना है । साथ साथ बच्चों को कैरियर गाइड का मार्गदर्शन भी दिया जाएगा ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा के अनुसार अपने क्षेत्र का समय रहते चयन कर सके।

कोचिंग से लाभान्वित ग्राम
अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में प्रारम्भ ग्रीष्मकालीन कोचिंग का यह दूसरा वर्ष है इस कोचिंग में
बनोरा,बेलरिया,कुकुर्दा, महापल्ली, भोजपल्ली, साल्हेओना,सकरबोगा,डुमरपाली,जामगांव,लोईग,सियारपाली,खैरपाली,विश्वनाथपाली, चिटकाकानी, नवापारा, टिन मिनी,कोलाई बहाल, जूना डीह, के छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे।

ग्रीष्म कालीन निशुल्क कोचिंग में सेवा देने वाले शिक्षक
ग्रीष्म कालीन निशुल्क कोचिंग में रसायन विषय में सुश्री कृष्णा इजारदार,श्रीमती रजनी पटेल, भौतिक विषय में प्रकाश सिंह,श्रीमती अर्चना सिंह, गणित विषय में हेमसागर सेठ, बी एल गुप्ता,यशवंत थवाईत,श्रीमती रेणु शर्मा ,गोपाल कृष्ण त्रिपाठी, ओंकार साहू ,कामतानाथ तिवारी, नरेंद्र देवांगन,जीव विज्ञान विषय में श्रीकांत मिश्रा,श्रीमती तनुजा यादव,श्रीमती हेमकांति गुप्ता,अंग्रेजी में एन. एल. भंडारी,रामगोपाल शुक्ला, अंजन कुमार प्रधान,के अलावा विशेष सहयोगी के रूप में जितेंद्र गुप्ता,रमेश साहू अपनी सेवाएं देंगे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here